scriptकेवल 150 रुपए की बचत से कमा सकते हैं 23 लाख रुपए, ये है सरकारी स्कीम | Know how 150 rupees saving become 23 lakh fund | Patrika News

केवल 150 रुपए की बचत से कमा सकते हैं 23 लाख रुपए, ये है सरकारी स्कीम

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2018 12:44:31 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

150रुपए को अगर आप सरकार के एक स्कीम में लगाएं तो सही रणनीति बनाकर काम करें तो आप इस रकम से 20 – 23 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

Investment

केवल 150 रुपए की बचत से कमा सकते हैं 23 लाख रुपए, ये है सरकारी स्कीम

नई दिल्ली। आज के जीवन में 150 रुपए में परिवार के लिए एक टाइम का खाना भी नही मिल पाता। क्योंकि महंगाई के इस दौर में इतने रुपए की कोई औकात नहीं रह गई है। लेकिन उसी 150रुपए को अगर आप सरकार के एक स्कीम में लगाएं तो सही रणनीति बनाकर काम करें तो आप इस रकम से 20 – 23 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इस सरकारी स्कीम में कैसे ये संभव है…
ये है सरकारी स्कीम

बीते कुछ दिनों में ऐसा देखा गया है कि बैंकों से ज्यादा रिटर्न पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने पर मिल रहा है। अगर आप रोजाना के खर्च में से रोज 150 रुपए बचत कर लेते हैं तो यहां पैसा लगाकर आप अच्छी निवेश कर लेंगे। हम यहां पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहां रोज 150 रुपए के हिसाब से निवेश किया जाए तो महज 20 साल की नौकरी में अतिरिक्त 20-23 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।
ऐसे बनानी होगी रणनीति

अगर आपकी उम्र अभी 30 से 35 के बीच की है, और आपकी आमदनी 35 – 40 हजार के बीच है। तो आप हर रोज के हिसाब में पो्स्ट ऑफिस के पीपीएफ में खाता अगर 150 रुपए के हिसाब से डालते हैं। तो 45 की उम्र तक आप 20-23 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।
ऐसे होता है पीपीएफ में निवेश

सरकार देश के सभी पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खुलवाने की सुविधा देती है। यह खाता 15 साल के लिए खोला जाता है। इस खाते पर 7.6 फीसदी की ब्याज मिलती है। जो हर साल चक्रवृद्दि ब्याज में जुड़ता जाता है। इस खाते में कम से कम सौ रुपए का निवेश जरुरी है। वहीं आपको साल में कम से कम 500 रुपए का निवेश करना होगा, जबकि अधिकतम आप एक वित्त वर्ष में अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो