scriptकलेक्टर ने कहा भीषण गर्मी में पेयजल हो पहली प्राथमिकता, कहा विभागीय कार्यों में लायें तेज़ी ! | Speed up departmental work, drinking water highest priority in the wak | Patrika News

कलेक्टर ने कहा भीषण गर्मी में पेयजल हो पहली प्राथमिकता, कहा विभागीय कार्यों में लायें तेज़ी !

locationमुंगेलीPublished: Apr 26, 2019 04:22:37 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

बैठक: कलेक्टर ने ली समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

mungeli collector

कलेक्टर ने कहा भीषण गर्मी में पेयजल हो पहली प्राथमिकता, कहा विभागीय कार्यों में लायें तेज़ी !

मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की ंसमीक्षा की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यों में गति लायें। गर्मी के मद्देनजर पेयजल सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारियों को बधाई दी।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने नरवा, गरूवा, घुरूवा योजना अंतर्गत गौठानों में पौधरोपण हेतु अभी से तैयारी करने संबंधित अधिकारियों से कहा। उन्होंने सडक़ डिवाइडर में लगे पौधे को जीवित रखने सहायक संचालक उद्यान और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये। पथरिया विकासखण्ड, लोरमी विकासखण्ड के पेयजल समस्यामूलक गांवों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा एवं आवास योजना से अधिक से अधिक मजदूरों को काम देकर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना के तहत पंजीयन कार्य में गति लाने श्रमपदाधिकारी को निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सेना भर्ती रैली के लिए आवेदकों को प्रशिक्षण दिलाने रोजगार अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, वनमण्डलाधिकारी टोप्पो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली, आरआर चुरेंद्र व अनुराधा अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो