script

विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे

locationमुंगेलीPublished: Sep 12, 2018 11:37:59 am

Submitted by:

Amil Shrivas

हरियर गांव, सुघ्घर गांव अभियान

mungeli

विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे

मुंगेली. विगत दिवस शासकीय उमा विद्यालय फास्टरपुर प्रांगण में युवा फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में हरियर गांव, सुघ्घर गांव अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीओपी तेजराम पटेल ने पौधरोपण से होने वाले लाभ पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक व्यक्ति से पौधे लगाने की अपील की। विष्णु जायसवाल ने भी पौधरोपण पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलेश्वर बारमते ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि विजय विक्रम दान, जलेश्वर टंडन, बीपी बेनर्जी, अनीश सेमुएल मसीह, जैतराम खांडेकर, अर्पण जन, रामभजन देवांगन, थाना प्रभारी एलपी पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा क्लब के संरक्षक कुलेश्वर बारमते, नीरज केशरवानी, नरेंद्र जायसवाल, अक्षय देवांगन, डॉ. रितेश गुप्ता, आकाश परिहार, देवेंद्र परिहार, कृष्णा गबेल, अर्पण जान, मुरारी लाल गुप्ता, प्रशांत मसीह, हेमचंद बारमते, अश्वनी देवांगन, आशुतोष जायसवाल, विपिन मसीह, विक्रांत जायसवाल, रमेश अनंत, नेमसिंह बारमते, कन्हैया ठाकुर, राजीव सिंह, दशरथ देवांगन, विवेक जायसवाल, पुरंजय सिंह, प्रमोद सोनी, मनोज यादव, शानु अंचल, कौशलेश देवांगन, संजू यादव अनंत परेरा, जसवंत केसकर, ईश्वर, राकेश सोनी व देवेंद्र भास्कर मौजूद रहे।
एबीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण: मल्हार. समीपस्थल ग्राम कटहा में एबीईओ योगेश कौशिक ने पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला कटहा का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, शाला की साफ-सफाई, सिलेबस व एमडीएम का गहन निरीक्षण किया। प्रधान पाठक एसएन गुप्ता ने उन्हें शाला की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नि:शुल्क मंच निर्माण तथा दानदाताओं द्वारा शाला के भौतिक समृद्धि किए जाने पर सराहना की। प्रधान पाठक व उपस्थित शिक्षकों को उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता को लेकर अच्छे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। किताब एवं गणवेष वितरण के कार्यों पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। संकुल प्रभारी एनके भारद्वाज एवं समन्यक आरएस कश्यप द्वारा बीच-बीच में स्कूल आकर शिक्षकों को प्रोत्साहित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर एम के पाण्डेय, सुप्रेन्द्र सिंह, राजेश पटेल, रश्मि पाण्डेय, राजेन्द्र यादव व कृष्णा यादव आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो