scriptसामूहिक विवाह में खर्च से मिलती है राहत | Mass welfare relief costs | Patrika News

सामूहिक विवाह में खर्च से मिलती है राहत

locationमुंगेलीPublished: Apr 25, 2019 11:03:37 am

Submitted by:

Murari Soni

आयोजन: सर्व यादव समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Mass welfare relief costs

सामूहिक विवाह में खर्च से मिलती है राहत

मुंगेली. यादव समाज का सामूहिक विवाह श्रीराधाकृष्ण मन्दिर धाम खर्राघाट रामगढ़ मुंगेली में सर्व यादव समाज मुंगेली व पांचों राज यादव महासमिति के तत्वावधान में वैवाहिक कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार यादव रामगढ़ व महासचिव मनोहर यादव सारंगपुर के नेतृत्व में सम्पन हुआ।
इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व वर्तमान मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने यादव समाज को बधाई देते हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस पावन मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक पुन्नूलाल मोहले ने बताया कि आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने पुत्र पुत्री का विवाह कम समय व कम खर्चे में समाज के सहयोग से सम्पन्न करा सकता है, जो एक व्यापक संदेश लिए हुए है। सामूहिक विवाह का आयोजन सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यादव समाज प्रांतीय अध्यक्ष रमेश यदु ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह से परिवार का सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार आता है तथा अनावश्यक समय व खर्च से भी राहत मिलता है। विशष्ट अतिथि पूर्व विधायक विक्रम मोहले, सभापति जिला पंचायत मुंगेली उर्मिला रमेश यादव, द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ ठाकुर, सौरभ बाजपेई, रामशरण यादव, रामकुमार यादव, अधीन मोहले आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के विशेष मार्गदर्शक सर्व यादव समाज के तहसील अध्यक्ष व महासमिति उपाध्यक्ष धनीराम यादव, महासमिति कोषाध्यक्ष रूपचन्द यादव, सचिव दिलीप यादव, धनश्याम यादव खैरवार, प्रेम यादव सारंगपुर, दरेशी यादव भाठा, कमलकांत छटन, प्रहलाद यादव आदि उपस्थित होकर सामूहिक विवाह के जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया। समाज द्वारा नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी के सामाग्री भेंट कर आशीर्वाद दिया।
महामाया मंदिर में सामूहिक विवाह 7 मई को
200 जोडिय़ों की शादी
रतनपुर महामाया मंदिर में हर वर्ष अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी में प्रबंधन जुटा हुआ है। माना जा रहा है इस वर्ष लगभग दो सौ जोड़े महामाया की कृपा से परिणय सूत्र मे बंधेंगे।
मां महामाया देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित भागवत मंच में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी सात मई को सांमूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। विवाह की तैयारियां ब्यापक रूप से मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। विवाह में शामिल होने इच्छुक जोड़ों के परिजन मन्दिर ट्रस्ट कार्यालय से जानकारी ले रहे हैं। विवाह में शामिल होने वाले प्रत्येक जोडों को मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूर्वानुसार समस्त प्रकार की विवाह सामाग्री तथा भेंट उपहार प्रदान की जाएगी। 
हजार वर्ग फीट का बन रहा विवाह मंडप
महामाया भागवत मंच पर बने 28 हजार वर्ग फीट के महामंडप में सामूहिक विवाह का मंडप सजाया जाएगा, ताकी किसी भी वर वधू पक्ष के लोगों को बरसात या धूप न झेलना पड़े। सामूहिक विवाह के मद्देनजर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक जोड़ो के दोनों पक्षों से 25 लोगों की भोजन ब्यवस्था भी की गई है। वर तथा वधु पक्ष के लिए नि:शुल्क भवन की भी ब्यवस्था होगी। 
पंजीयपंजीयन प्रारम्भ है…
मंदिर ट्रस्टी सुनिल सौंथलिया ने बताया कि लगभग दो सौ जोड़ों का विवाह पंजीयन होने की संभावना है। इच्छुक लोगों को पंजीयन फार्म दिया जा रहा है। अन्य जानकारी मन्दिर ट्रस्ट से प्राप्त किया जा सकता है। अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह की मन्दिर ट्रस्ट द्वारा तैयारियां की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो