scriptमतदान सामग्री वितरण व वापसी की दी गई जानकारी | Information provided for distribution and return of voting material | Patrika News
मुंगेली

मतदान सामग्री वितरण व वापसी की दी गई जानकारी

तैयारी: मतदान सामाग्री वितरण व वापसी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मुंगेलीApr 20, 2019 / 11:17 am

BRIJESH YADAV

Information provided for distribution and return of voting material

मतदान सामग्री वितरण व वापसी की दी गई जानकारी

मुंगेली. लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतदान सामाग्री एवं वापसी में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में गहन प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि मतदान सामाग्री का वितरण एवं वापसी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं सावधानीपूर्वक किया जाना है। प्रशिक्षण में अपने दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में भलीभांति बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लें।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत सामाग्री वितरण संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करते हुए बताया गया कि शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार सामाग्री वितरण केंद्र में 22 अप्रैल 2019 को सर्वप्रथम सी टाप के माध्यम से रजिस्टर्ड होने के आधार पर सी टाप के नोडल के पास जानकारी/उपस्थिति देंगे। वहां से उन्हें टोकन प्राप्त होगी, जिस टोकन को लेकर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 निर्धारित काउंटर के टेबल से अपनी मतदान केंद्रों की सामाग्री प्राप्त करेंगे। मतदान सामाग्री की पूर्णत: जांच कर लें एवं किसी भी प्रकार की प्रपत्रों की कमी होने की स्थिति में प्राप्त कर लेंगे। सामाग्री के साथ पावती दी जा रही है, जिसमें टेबल क्रमांक 1 से लेकर टेबल क्रमांक 3 में जमा की जाने वाली प्रपत्रों की जानकारी दी गई है, जिसे उसी क्रम में पीठासीन अधिकारी द्वारा पूर्ण करके निर्धारित टेबलों में ही जमा की जायेगी। सी टाप के माध्यम से विभिन्न प्रक्रियाओं की टोकन दी जायेगी। सभी सामाग्री जमा होने के बाद पावती एवं सी टाप की टोकन के पश्चात ही पीठासीन अधिकारी एवं दल को छोड़ा जायेगा।
इस मौके पर जनपद पंचायत मुंगेली सीईओ आरएस नायक, पथरिया सीईओ कुमार सिंह व लोरमी सीईओ एलके कौशिक सहित सामाग्री वितरण एवं वापसी में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Mungeli / मतदान सामग्री वितरण व वापसी की दी गई जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो