script‘मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिक रहा’, PM मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार | fake videos are being sold in Mohabbat ki dukaan PM Modi lashed out at congress | Patrika News
मुंबई

‘मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिक रहा’, PM मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार

PM Modi on Fake Video : पीएम मोदी ने कहा, ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ी जा रही है।

मुंबईApr 30, 2024 / 03:38 pm

Dinesh Dubey

PM Modi in Dharashiv
Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) पर फर्जी वीडियो फैलाने का आरोप लगाया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी नीत एनडीए सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे विपक्ष के लोग अब फर्जी वीडियो का सहारा ले रहे है और AI तकनीक का दुरुपयोग करके हमारे फेक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने नेता दिन-रात मोदी को गाली देने में लगे हैं, देश के लिए क्या करेंगे, उसके लिए कोई योजना नहीं है।
महाराष्ट्र के धाराशिव (PM Modi in Dharashiv) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘…. उनकी स्थिति अब ऐसी हो गई है कि उनका झूठ भी काम नहीं कर रहा हैं। वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं… फेक वीडियो बना रहे है। उनकी मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें

विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- एक महीने में हो सकती है अनहोनी, रचा गया षड्यंत्र

उस्मानाबाद (Dharashiv) में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी को पराजय का भय इतना सता रहा है कि एआई के द्वारा हमारे चेहरे का उपयोग करके फेक वीडियो बना रहे हैं। मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं।’’

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन रात एक कर रहा है और ये इंडी अघाड़ी वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी शक्ति लगा रहे हैं। जिनके घोटाले मैंने रोके हैं, वो मोदी से गुस्सा होंगे या नहीं? वो मोदी को गालियां देंगे या नहीं? आजकल ये इसी काम में लगे हैं… कांग्रेस पार्टी इतनी कंगालियत पर पहुँच गई है। उसको पराजय का भय सता रहा है।“

कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ केस दर्ज

इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ‘डीपफेक’ वीडियो शेयर करने के लिए मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल और 16 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस झूठे वीडियो में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाह को एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की घोषणा करते हुए दिखाया गया हैं। इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने मुंबई के बीकेसी साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस के अलावा कई राज्यों की पुलिस कर रही है।

Hindi News/ Mumbai / ‘मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिक रहा’, PM मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो