scriptमहाराष्ट्र : चुनाव आयोग ने दी आचार संहिता में ढील | EC has given relaxation in model code of conduct in Maharashtra | Patrika News

महाराष्ट्र : चुनाव आयोग ने दी आचार संहिता में ढील

locationमुंबईPublished: May 06, 2019 07:15:50 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

सूखा राहत: चुनाव आयोग ने माना राज्य सरकार का निवेदन

महाराष्ट्र : चुनाव आयोग ने दी आचार संहिता में ढील

महाराष्ट्र : चुनाव आयोग ने दी आचार संहिता में ढील

मुंबई

राज्य में सूखे की समस्या की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के निवेदन को स्वीकार कर लिया है और राज्य में सूखे से प्रभावित क्षेत्रों में राहत प्रदान करने के लिए आचार संहिता में ढील दी है। राज्य के मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को बताया कि राज्य में सूखे से उत्पन्न हालात को देखते हुए किसानों के हित में कई प्रभावी योजना को तेजी से शुरू करना चाहते हैं व कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से आचार संहिता में ढील देने की अनुमति मांगी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सूखे से जुड़े तमाम राहत कार्यों को शुरू करने और संबंधित निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को मंजूरी दी है। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में अचार संहिता में ढील दी गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने भी सूखा क्षेत्रों में जल्द राहत पहुंचाने के लिए योजना पर काम शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने सोमवार को निवास स्थान वर्षा बंगले पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। जहां कई विषयों पर चर्चा हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो