scriptशहीदों के सम्मान में बंद रहे बाजार | Closed market in honor of martyrs | Patrika News

शहीदों के सम्मान में बंद रहे बाजार

locationमुंबईPublished: Feb 17, 2019 10:40:16 pm

Submitted by:

arun Kumar

आर्थिक राजधानी ने अपने अंदाज में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

closed-market-in-honor-of-martyrs

closed-market-in-honor-of-martyrs

लोगों ने की आतंकियों के सफाए की मांग
कई जगह लोकल ट्रेन रोक जनता ने जताया रोष

मुंबई. आर्थिक राजधानी मुंबई और ठाणे सहित आसपास के इलाकों में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद जवानों के सम्मान में मायानगरी सहित ठाणे, नवी मुंबई, मीरा भायंदर, वसई-विरार, कल्याण और भिवंडी में कारोबारियों ने दुकानें बंद रखीं। जवानों की शहादत से गुस्सा लोगों ने कई जगहों पर लोकल ट्रेन सेवा रोक दी, जिस कारण यात्रियों को परेशानी भी हुई। खासकर वेस्टर्न रेलवे की लोकल सेवा ज्यादा प्रभावित हुई। उल्लेखनीय है कि बंद का आह्वान किसी राजनीतिक दल ने नहीं बल्कि स्वप्रेरित था। दक्षिण मुंबई के कालबादेवी स्थित थोक कपड़ा बाजार पूरी तरह से बंद रहा। कपड़ा व्यापारियों के संगठन भारत मर्चेंट्स चेंबर और हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कामर्स ने आतंकी हमले के विरोध में कारोबार बंद रखने का अनुरोध किया था। बांबे मेटल एक्सचेंज, मास्मा, इमटिेशन ज्वेलरी एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स-भुलेश्वर, इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने बंद की अपील की थी। फैशन स्ट्रीट, झवेरी बाजार और मेटल मार्केट भी बंद रहे। दादर, लोअर परेल, प्रभादेवी, घाटकोपर, मुलुंड आदि जगहों पर दुकानें बंद रखी गईं। कल्याण, नवी मुंबई, ठाणे, भिवंडी, मीरा भायंदर और वसई-विरार में भी लोगों ने दुकानें बंद रख आतंकी हमले का विरोध किया। कारोबारी और सामाजिक संगठनों की ओर से कई जगह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वेस्टर्न रेलवे की 54 लोकल रद्द


पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा जगह-जगह रोकी गई। भायंदर, वसई, नालासोपारा में लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर आ गई, जिस कारण लोकल सेवा कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न की 54 लोकल सेवाएं रद्द की गईं। इस कारण वेस्टर्न रेलवे की लंबी दूरी की कई गाडिय़ां भी प्रभावित हुईं। नालासोपारा में तो रेलवे ट्रैक खाली कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा जिसमें दो पुलिस वालों सहित दर्जन भर लोग घायल हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो