scriptWelcome To New York Film Review: फिल्मी दुनिया को दिखाने की एक कमजोर कोशिश | Welcome To New York Film Review in Hindi | Patrika News

Welcome To New York Film Review: फिल्मी दुनिया को दिखाने की एक कमजोर कोशिश

Published: Feb 23, 2018 02:27:46 pm

Submitted by:

Amit Singh

ये भी कॉमेडी जोनर की फिल्म है। लेकिन फिल्म के बारे में सबसे खास बात ये है कि ये पहली 3D कॉमेडी फिल्म है।

Welcome To New York Film Review in Hindi

Welcome To New York Film Review in Hindi

आज फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के साथ ही एक और फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म का नाम है- ‘WELCOME TO NEWYORK’ । ये भी कॉमेडी जोनर की फिल्म है। लेकिन फिल्म के बारे में सबसे खास बात ये है कि ये पहली 3D कॉमेडी फिल्म है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत हैं। इसके साथ ही करण जौहर , रितेश देशमुख , लारा दत्ता और सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म की कहानी फिल्म जगत के शो IIFA पर आधारित है। जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक डिजाइनर बनी हैं तो वहीं दिलजीत एक एक्टर बने हैं। दोनों को ही ये अवार्ड शो होस्ट करना हैं। फिल्म में करण जौहर अपने रियल किरदार में ही हैं। यानि की फिल्म में करण जौहर, करण ही बने हैं।

अरिजीत ने पहली पत्नी को छोड़ अपने बचपन की दोस्त कोयल से रचाई थी शादी

 

Welcome To New York Film Review in Hindi
बता दें कि फिल्म में कुछ खास कॉमेडी नही है। फिल्म के मुख्य किरदार यानि की सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत फिल्म में अपना रंग बिखरने में नाकामयाब हुए हैं। हालांकि करण और रितेश देशमुख के बीच के चुटकीले संवादों ने दर्शकों को थोड़ा एंटरटेन किया है।
फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है और अवॉर्ड शो की तैयारी भी रियल लगती है क्योंकि यहां कुछ बेवकूफियां हंसाती हैं। फिल्म में कई बड़े स्टार्स मेहमान भूमिका में हैं जो फिल्म में दिलचस्पी बढ़ाने का काम करते हैं। फिल्म का संगीत भी ठीक-ठाक है।
तेलुगू फिल्मों में अपनी डिजाइन देने वाली पहली डिजाइनर हैं: अस्मिता मारवाह

Welcome To New York Film Review in Hindi

फिल्म का सबसे कमजोर पक्ष है फिल्म की कहानी जो दर्शकों को टुकड़ों में हंसाती है। तो अगर आप किसी अवार्ड शो की तैयारियां और रितेश और करण के बीच की जुगलबंदी देखने के इच्छुक हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। फिल्म के निर्देशक चकरी टोलेटी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो