scriptMP की इस विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का है अनोखा अंदाज,यहीं से बनता है मंत्री | Madhya Pradesh Election 2018 | Patrika News

MP की इस विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का है अनोखा अंदाज,यहीं से बनता है मंत्री

locationमोरेनाPublished: Oct 12, 2018 07:01:27 pm

Submitted by:

monu sahu

MP की इस विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का है अनोखा अंदाज,यहीं से बनता है मंत्री

mp election

MP की इस विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का है अनोखा अंदाज,यहीं से बनता है मंत्री

रवींद्रसिंह कुशवाह @ मुरैना यह किसी शादी-समरोह के लिए बुलावा नहीं है, बल्कि विधानसभा चुनाव २०१८ में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का अनूठा अंदाज है। मतदाताओंं को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए इसके लाभ बताकर प्रेरित किया जा रहा है। वहीं पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। मतदाताओं के माथे हल्दी और चावल का तिलक लगाकर आमंत्रित किया जा रहा है। हर घर दस्तक अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग यह काम आंगनबाड़ी केंद्रों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से कर रहा है। वोट और राजनीति पर बात करने से कतराती रहने वाली महिलाएं अब इन मुद्दों पर सहज हो रही हैं।
यह भी पढ़ें

देश में पैदा होने के बाद भी इन्हें नहीं मिला वोट डलाने का अधिकारी,अब पहली बार करेंगे मतदान



हालांकि खुलकर बोलने में अभी भी झिझकती हैं, लेकिन वे वोट डालने के लिए जरूर जाएंगी। महिला बाल विकास की पोरसा परियोजना के अधिकारी डॉ. मनोज गुप्ता कहते हैं कि जागरुकता रैलियां, पोस्टर, निबंध, भाषण प्रतियोगितएं तो होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें

राजमाता विजयाराजे की 100वीं जयंती,मुख्यमंत्री ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी,पौते सिंधिया भी पहुंचे



ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पहुंच घरों तक बहुत प्रभावी है।

यह भी पढ़ें

SC ST ACT मामले में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित,ये है मामला



वे महिला मतदाताओं को मतदान के लिए मानसिक रूप से तैयार कर सकती है। इसकी वजह है रोज उनके साथ उठना-बैठना और दुख-दर्द में शामिल होना।
यह भी पढ़ें

Breaking : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे बताया पार्टी का सबसे सशक्त व्यक्ति,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर



इसलिए पूरे परियोजना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदाताओंं के दिमाग में प्रभाव छोडऩे वाले स्लोगन के साथ आमंत्रण-पत्र दिए जा रहे हैं। इससे घरों तक ही सीमिति रहने वाली महिलाएं अब चौपाल पर भी निकलकर चर्चा कर रही हैं।
mp election 2018

ट्रेंडिंग वीडियो