scriptदिल्ली जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, NH 24 पर आज से नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन | Traffic police root diversion for sawan first monday | Patrika News

दिल्ली जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, NH 24 पर आज से नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन

locationमुरादाबादPublished: Jul 20, 2019 09:42:38 am

Submitted by:

jai prakash

मुख्य बातें

कांवरिये गंगा जल लेने बृजघाट और हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं
पुलिस ने आज शाम से पूरी तरह डायवर्जन लागू कर दिया है
डायवर्जन सोमवार दोपहर बाद तक लागू रहेगा

moradabad

दिल्ली जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, NH 24 पर आज से नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन

मुरादाबाद: सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है, जिसको लेकर बड़ी संख्या में कांवरिये गंगा जल लेने के लिए आज शाम को बृजघाट और हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं। जिसके तहत यातायात पुलिस ने आज शाम से पूरी तरह डायवर्जन लागू कर दिया है। जिस कारण दिल्ली हाइवे पर भारी वाहन नहीं जाएंगे। ये डायवर्जन सोमवार दोपहर बाद तक लागू रहेगा। पहले इसे शुक्रवार को होना था, लेकिन कांवरियों की संख्या कम देखते हुए इसे आज से लागू किया गया है। इस डायवर्जन के कारण अब सीधे दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को ख़ासा दिक्कत होगी।

Breaking: मॉब लिंचिंग के लिए Azam Khan ने मोदी-योगी को नहीं बल्कि नेहरू, पटेल को ठहराया जिम्मेदार

सीओ अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि बृजघाट पर कांवड़ व जल लेने के लिए अपने अपने वाहनों को सही प्रकार से खड़ा करने के लिए नगर पालिका द्वारा तीन स्थानों पर पार्किंग की सुविधा की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। यहां लाईट और पानी की पूरी व्यवस्था की गयी है ताकि आने वाले लोगों को दिक्कत न हो।

हर बार ऐसे रहेगा डायवर्जन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो