scriptLok Sabha Election 2024: शाम पांच बजे तक मुरादाबाद में 58.06, रामपुर में 52.42 प्रतिशत मतदान | 58 percent voting in Moradabad 52 percent voting in Rampur | Patrika News
मुरादाबाद

Lok Sabha Election 2024: शाम पांच बजे तक मुरादाबाद में 58.06, रामपुर में 52.42 प्रतिशत मतदान

Moradabad News: अधिकारियों के अनुसार पांच बजे तक मुरादाबाद में 58.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसके अलावा रामपुर में 52.42 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुरादाबादApr 19, 2024 / 06:12 pm

Mohd Danish

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोनों सीटों पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार सुबह से मतदान केंद्रों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मुरादाबाद में करीब बीस लाख और रामपुर में 17 लाख मतदाता हैं।
रामपुर और मुरादाबाद में मतदान सुचारु तरीके से चल रहा है। कई केंद्रों में लंबी कतारें लगी हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार पांच बजे तक मुरादाबाद में 58.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसके अलावा रामपुर में 52.42 प्रतिशत मतदान हुआ।

रामपुर में सपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस

टांडा में बीमार और विकलांग लोगों को लेकर आ रहे ई रिक्शे को सीज करने पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस पर मतदाता को प्रताड़ित करने और मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए आब्जर्वर से शिकायत की है।

सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

सपा ने एक्स पर मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 381, 382, 383 पर विशेष धर्म के लोगों को धमकाने का आरोप लगाया। कहा कि इसमें भाजपा के लोग शामिल हैं और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा। उधर, इसका जवाब देते हुए डीएम मुरादाबाद के हैंडल से बताया गया कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी 26 ठाकुरद्वारा के मुताबिक बूथ संख्या 381, 382, 383 पर कोई असामाजिक तत्व उपस्थित नहीं है। मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से प्रक्रिया चल रही है।

Home / Moradabad / Lok Sabha Election 2024: शाम पांच बजे तक मुरादाबाद में 58.06, रामपुर में 52.42 प्रतिशत मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो