script

Guru Purnima 2019: 149 साल बाद एक साथ पड़ रहे हैं गुरु पूर्णिमा और Chandra Grahan, इन राशियों पर पड़ेगा अच्‍छा प्रभाव

locationमुरादाबादPublished: Jul 15, 2019 03:50:57 pm

Submitted by:

sharad asthana

16 जुलाई 2019 यानी मंगलवार को है गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2019)
16 जुलाई 2019 को ही पड़ेगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2019)
इससे पहले 12 जुलाई 1870 को एक साथ पड़े थे Guru Purnima और Chandra Grahan

guru purnima and chandra grahan

Guru Purnima 2019: 149 साल बाद एक साथ पड़ रहे हैं गुरु पूर्णिमा और Chandra Grahan, इन राशियों पर पड़ेगा अच्‍छा प्रभाव

मुरादाबाद। 16 जुलाई 2019 यानी मंगलवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2019) है। इस दिन ऐसा संयोग बन रहा है, जो 149 साल पहले बना था। ज्‍योतिषाचार्यों के अनुसार, 16 जुलाई 2019 को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2019) पर ग्रह और नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसी दिन खग्रास चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2019) भी पड़ेगा। इसमें चार विपरीत ग्रहों के मेल का असर राशियों पर भी दिख सकता है।
भारत में भी दिखाई देगा chandra grahan n

पंडित सुरेंद्र शर्मा का कहना है क‍ि 16 जुलाई 2019 को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) है। इसी दिन खग्रास चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2019) भी पड़ेगा। इससे पहले 12 जुलाई 1870 को गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण एक साथ पड़े थे। इस बार 16 जुलाई 2019 को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) भारत में भी दिखाई देगा। रात 1.30 बजे से चंद्र ग्रहण शुरू होगा। बुधवार तड़के 4.31 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा। इसकी पूरी अवधि एक घंटे एक मिनट की है।
यह भी पढ़ें

Sawan 2019: 70 साल बाद सावन के सोमवार को है Nag Panchami, कालसर्प दोष से मिलेगा छुटकारा, देखें वीडियो

सूतक का समय (Sutak Kaal)

पंडित सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) का सूतक नौ घंटे पहले लगता है। 16 जुलाई 2019 (मंगलवार) दोपहर 1.31 बजे से सूतक लग जाएगा, जो 17 जुलाई की सुबह 4.31 बजे समाप्त होगा। इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे।
चंदग्र ग्रहण (Chandra Grahan) के बाद करें ये काम

झारखंडी मंदिर के महंत पंडित भोलेनाथ योगीराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्‍सव (Guru Purnima) और गुरु पूजन समेत अन्‍य शुभ काम सूतक शुरू होने से पहले ही कर लेने चाहिए। ग्रहण के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव और देव प्रतिमाओं को स्नान कराना चाहिए। उनका कहना है क‍ि गुरु पूर्णिमा पर जब 149 साल पहले ऐसा संयोग बना था, तब चंद्रमा शनि, राहु और केतु के साथ धनु राशि में था। इसके साथ ही सूर्य और राहु एक साथ मिथुन राशि में प्रवेश कर गए थे। पंडित भोलेनाथ योगीराज का कहना है क‍ि इस बार 16 जुलाई 2019 (मंगलवार) को चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) के दौरान राहु और शनि चंद्रमा के साथ धनु राशि में रहेंगे। जबक‍ि चार विपरीत ग्रह शुक्र, शनि, राहु और केतु के घेरे में सूर्य रहेगा। ऐसी स्थिति में मंगल नीच का हो जाएगा। यह स्थिति तनाव बढ़ाने वाली साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Chandra Grahan 2019: 16 जुलाई को पड़ रहा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर हो सकता है बुरा असर

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

– मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्‍या, धनु, वृश्चिक, और मकर राशि वालों पर इसका बुरा असर पड़ेगा।

– कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) शुभ है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

ट्रेंडिंग वीडियो