scriptVivo Z1x का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत | Vivo Z1x new 8gb ram variant launched in india | Patrika News

Vivo Z1x का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 16, 2019 06:16:39 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Vivo Z1x का 8GB रैम वेरिएंट हुआ लॉन्च
खरीदारी के दौरान इन बैंक के कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट

thumb.jpeg

नई दिल्ली: चीनी स्मार्ट फोन मेकर वीवो ने बुधवार को जेड-सीरिज पॉर्टफोलियो में 8जीबी रैम वाला एक नया वेरिएंट ‘जेड 1 एक्स’ ( Vivo Z1 x ) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21,990 रुपये है। ‘फ्यूजन ब्लू’ वेरिएंट में 8जीबी प्लस 128जीबी डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए जेड 1 एक्स स्मार्टफोन का विस्तार है। इस वेरिएंट की खरीदारी पर एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक 5 फीसदी कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

48MP कैमरे के साथ Redmi Note 8 भारत में लॉन्च, 21 अक्टूबर को पहली सेल, जानिए कीमत

Vivo Z1x स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो वाटरनॉच के साथ है। Vivo Z1x एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए Vivo Z1x में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसमें 22.5 वॉट वीवो फ्लैशचार्ज तकनीक का इस्तेमाल है, जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे का टॉक-टाइम देने का वादा करती है।

यह भी पढ़ें

कल Nubia Red Magic 3S भारत में होगा लॉन्च, 35,999 रुपये होगी शुरूआती कीमत

Vivo Z1x कैमरा

वीवो जेड1एक्स में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल है जो Sony IMX582 सेंसर के साथ है। इसके अलावा दूसरा और तीसरा 8+2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, Bluetooth, Wi-Fi और GPS दिया गया है। फोन Phantom Purple and Fusion Blue कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो