script2 दिन के अंदर ये शानदार स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | these smartphone launched in 2 days | Patrika News

2 दिन के अंदर ये शानदार स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 23, 2018 11:50:05 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Smartphone के बाजार में इस हफ्ते खुब हलचल देखने को मिली है। दो दिन के अंदर कई स्मार्टफोन को लॉन्च किये गए हैं, जो दमदार फीचर्स और बेतरीन कैमरे से लैस है।

phone

2 दिन के अंदर ये शानदार स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: smartphone के बाजार में इस हफ्ते खुब हलचल देखने को मिली है। दो दिन के अंदर कई स्मार्टफोन को लॉन्च किये गए हैं, जो दमदार फीचर्स और बेतरीन कैमरे से लैस है। हालांकि इस हफ्ते सबसे ज्यादा सुर्खियों में SAMSUNG GALAXY NOTE 9 रहा है। आए एक नजर डालते इस हफ्ते लॉन्च हुए स्मार्टफोन पर।
Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट को 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक स्टोरेज बढ़ भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारत में 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 67,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 84,900 रुपये है।
Oppo F9 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 स्किन पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बैक में एलईडी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6 रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी है। बता दें कि इस फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC Flash Cherger का यूज किया गया है। भारत में इस फोन की कीमत 25000 रुपये रखी गयी है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Mi A2 और Huawei Nova 3 की आज Amazon पर सेल, मिल रहा 10,000 का कैशबैक

Nokia 6.1 plus में 5.8-इंच की स्क्रीन दी गयी है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसे 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और जरूरत पड़ने पर एसडीकार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Poco F1 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोटोग्राफी की बात करें तो सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल को दो रियर कैमरे दिए गए हैं। Xiaomi i Poco F1 को तीन रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये हैं। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है।
10.or D2 में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम वेरिएंट वाले फोन की कीमत 7,999 रुपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो