script

महज 21 रुपये के डाटा पैक में मिल रहा हाईस्पीड इंटरनेट, जल्दी करें हो जाएगी देर

Published: Nov 25, 2018 08:19:39 am

Submitted by:

Vineet Singh

अब यूजर्स को Jio के अलावा भी बहुत सारे ऑप्शन मिलने लगे हैं ऐसे में आज इस खबर में हम आपको उन्हीं डाटा प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

cheap data plans

महज 21 रुपये के डाटा पैक में मिल रहा हाईस्पीड इंटरनेट, जल्दी करें हो जाएगी देर

नई दिल्ली: जबसे टेलिकॉम सेक्टर में Jio की एंट्री हुई है तभी से अन्य कंपनियों को इस मुकाबले में बने रहने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और इसका नतीजा ये हुआ कि Jio के सस्ते प्लान्स को टक्कर देने के लिए बाकि बची कंपनियों ने भी सस्ते डाटा और कॉलिंग पैक्स लॉन्च कर दिए हैं। आपको बता दें कि Jio को टक्कर देने के लिए बाकि कंपनियों ने अपने डाटा प्लान्स को इतना सस्ता कर दिया है कि अब यूजर्स को Jio के अलावा भी बहुत सारे ऑप्शन मिलने लगे हैं ऐसे में आज इस खबर में हम आपको उन्हीं डाटा प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
34 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Airtel ने लॉन्च किए 5 नए प्रीपेड प्लान

Reliance Jio डाटा प्लान्स

आपको बता दें कि Jio आपको 100 रुपये से में कई डाटा पैक्स ऑफर करता है। इन प्लान्स में 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये के रीचार्ज शामिल हैं। इसमें सबसे पहले 19 रुपये का प्लान सबसे पहले आता है जिसमें 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 150 एमबी डेटा मिलता है साथ में 20 मेसेज और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
बात करें 52 रुपये के प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 150 एमबी डेटा मिलता है साथ ही आपको फ्री कॉलिंग और 70 एसएमएस भी मिलते हैं।

अब बारी आती है 98 रुपये के पैक की जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डेटा मिलता है।
Vodafone के 21, 46 और 96 रुपये के प्लान्स

वोडाफोन के 21 रुपये वाले प्लान में आप एक घंटे से लिए हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।

वोडाफोन के 46 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिन के लिए 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है।
6 करोड़ यूजर्स के सिम कार्ड हो सकते हैं बंद, यहां जानें पुरी खबर

वोडाफोन के 96 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है।

ट्रेंडिंग वीडियो