scriptअब भारत में मिलेंगे सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस | Samsung Galaxy S9 and S9 Plus launched in India | Patrika News

अब भारत में मिलेंगे सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस

Published: Mar 06, 2018 11:11:34 am

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग अपने बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9प्लस स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट में लेकर आई है

Samsung Galaxy S9 and S9 Plus

सैमसंग अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन्स गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को भारतीय मार्केट में लेकर आई है। कंपनी 6 मार्च से इन्हें लॉन्च करते हुए बिक्री के लिए जारी कर रही है। इन दोनों ही हैंडसेट्स को कंपनी ने पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में पेश किया था। सैमसंग के इन फ्लैगशिप डिवाइसेज की प्री-बुकिंग देशभर में 26 फरवरी से शुरू हो चुकी है।

 

गैलेक्सी एस9 और एस9प्लस का 64 जीबी संस्करण काले, नीले और बैंगनी रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इन दोनों डिवाइसेज का 256 जीबी संस्करण केवल काले रंग में उपलब्ध होगा। अमरीका में गैलेक्सी एस9 की कीमत 720 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) और एस9प्लस की कीमत 840 डॉलर (करीब 54,000 रुपये) है। वैश्विक बाजारों में गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस की बिक्री 16 मार्च से शुरू हुई थी।

 

हालांकि भारतीय बाजार में इन डिवाइसेज की कीमत का खुलासा भी जल्द ही किया जा रहा है। गैलेक्सी एस9 की कीमत करीब 720 डॉलर और एस9प्लस की कीमत 840 डॉलर हो सकती है। गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। एस9 में 3,000 एमएएच की तथा एस9प्लस में 3,500 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

 

स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई बड़ी कटौती

सैमसंग गैलेक्सी जे7 NXT, गैलेक्सी जे7 प्राइम, गैलेक्सी जे2 प्रो और गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमतों में कटौती की गई है। इनके अलावा मोटो जी5 प्लस, मोटो जी5एस और मोटो जी5एस प्लस की कीमत भी कम की गई है। मोटोरोला के स्मार्टफोन की कीमत में लगभग 3,500 रुपए की कटौती की गई है। इसके अलावा वीवो वी7 स्मार्टफोन की कीमत में भी भारी कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को 18,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीममत 2 हजार रुपए कम होकर 16,990 रुपए रह गई है। इसके अलावा 6 जीबी रैम वाले ऑनर 8 प्रो की कीमत भी 4 हजार रुपए कम की गई है। इसके बाद अब इसकी कीमत 25,999 रुपए रह गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो