scriptSamsung Galaxy A20 और Galaxy A30 की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नया दाम | Samsung Galaxy A20 and Galaxy A30 get price cut at offline store | Patrika News

Samsung Galaxy A20 और Galaxy A30 की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नया दाम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2019 10:56:25 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

स्मार्टफोन्स में हुई है 1,500 रुपये तक की कटौती
दोनों ही स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी के साथ आते हैं
दोनों स्मार्टफोन नई कीमत के साथ ऑफलाइन उपलब्ध हैं

samsung

Samsung Galaxy A20 और Galaxy A30 की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नया दाम

नई दिल्ली: Samsung ने अपने A सीरीज में आने वाले दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। रिपोर्ट की माने तो इनमें Galaxy A20 और galaxy a30 स्मार्टफोन शामिल हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में क्रमश: 1,000 और1,500 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि कि इन दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल नई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जा रहा है। रही बात ऑनलाइन स्टोर की तो यह स्मार्टफोन्स पुरानी कीमत पर ही सेल के लिए लिस्ट किए गए हैं।

Samsung Galaxy A20 और Galaxy A30 नई कीमत

Samsung Galaxy A20 और Galaxy A30 को सस्ती कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोरेज से खरीदा जा सकता है। इनमें Galaxy A20 की कीमत 11,490 रुपये है जिसपर कटौती के बाद 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ Galaxy A30 को 15,490 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब कटौती के बाद इसे 13,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Samsung Galaxy A20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Galaxy A20 में 6.4 इंच का एचडी + इनफिनिटी V एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Octa-core Exynos 7884 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा (f/1.9) लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा (f/2.2) लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो (f/2.0) लेंस के साथ आता है। पावर के लिए फोन में है 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी। है।

Samsung Galaxy A30 स्पेसिफिकेशन और कीमत

फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो