script

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 05, 2018 02:48:14 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Xiaomi ने आज Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं।इसमें Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro शामिल है।

redmi

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने आज Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं।इसमें Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro शामिल है। इसमें से दो स्मार्टफोन की सेल अमेजन इंडिया पर की जाएगी और एक हैंडसेट की सेल फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।
हैंडसेट की कीमत

Redmi 6 को Flipkart पर 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे सेल में लगाया जाएगा। Redmi 6 Pro को 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे Amazon India और Mi.com पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। Redmi 6A को 19 सितंबर 2018 को Amazon India और Mi.com पर दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक HDFC के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं या फिर EMI का ट्रांजैक्शन करते हैं तो 500 रुपये की छूट मिलेगी।इस स्मार्टफोन को रेड, ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
Redmi 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है।वहीं Redmi 6A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपए और 2 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।, जबकि Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 6 में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन मीयूआई 9 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर कैमरे हैं, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उतारा जा रहा है। वहीं स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
Redmi 6A में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता है। इस फोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा रहा है। इसके भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ सकते हैं।
Redmi 6 Pro ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता बै। इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट, 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो