scriptXiaomi का दिवाली धमाका, 1 रुपये में Poco F1 की आज होगी सेल | now you can buy poco f1 only at rs 1 | Patrika News

Xiaomi का दिवाली धमाका, 1 रुपये में Poco F1 की आज होगी सेल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 23, 2018 12:59:07 pm

Submitted by:

Vinay Saxena

Xiaomi ने Diwali With Mi Sale का आयोजन किया है। इसकी शुरुआता आज यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

poco

Xioami का दिवाली धमाका, 1 रुपये में Poco F1 की आज होगी सेल

नई दिल्ली: Xiaomi ने Diwali With Mi Sale का आयोजन किया है। इसकी शुरुआता आज यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर लगायी गयी है। इस दौरान Xiaomi के कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं आज 1 रुपये वाले फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जा रहा है।
Diwali with Mi Sale में 1 रुपये वाली फ्लैश सेल की शुरुआता हर दिन शाम 4 बजे से शुरू होगा। हालांकि इस दौरान मात्र 2 प्रोडक्ट्स को ही सेल में लगाया जाएगा। आज इस सेल में ग्राहको के लिए Mi होम सिक्योरिटी कैमरा 360° और Poco F1 को लगाया गया है। जी हां Poco F1 के 6 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। बता दें कि फ्लैश सेल होने की वजह से इस स्मार्टफोन के स्टॉक सीमित हैं।
xiaomi poco f1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी की बात करें तो फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के कैमरे दिए गए हैं। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Poco F1 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गयी है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रोज रेड रंग में उतारा गया है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसकी खासियत यह है कि 8 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं और 30 घंटे से ज्यादा फोन पर लगातार बात कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो