scriptMoto G6 की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें सबकुछ | Moto G6 prices slashed by rupees 2000 | Patrika News

Moto G6 की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें सबकुछ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2018 02:56:22 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

कंपनी ने स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट 3जीबी और 4 जीबी रैम की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है।

moto

Moto G6 की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी motorola ने भारत में Moto G6 की कीमत में कटौती कर दी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट 3जीबी और 4 जीबी रैम की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है। अब ग्राहक इस हैंडसेट को किसी भी ऑफलाइन स्टोर से नई कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को इसी साल जून में लॉन्च किया गया है।
जानें नई कीमत

Moto G6 के 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जिसे अब आप11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसके 4 जीबी रैम को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी लॉन्च कीमत 15,999 रुपये था। इसके अलावा भी इस हैंडसेट की खरीदारी पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लैटफॉर्म पर ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Moto G6 स्पेसिफिकेशंस

इसके फीचर की बात करें तो Moto g6 में 5.7 इंच की फुल HD+ आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो वजर्न पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 1.4GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को 3GB रैम वेरिएंट में पेश किया है और इसकी स्टोरेज 32GB है, जिसे 128 GB तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
Moto G6 कैमरा

इस फोन को वाइट व ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का पहला और 5MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP का एक कैमरा मौजूद है।
फोन में पावर के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है।Moto G6 की शुरूआती कीमत करीब 13,999 रुपए है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, USB टाइप सी, NFC, 3.5mm का हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो