script

Xiaomi Redmi Note 5 Pro पर यहां मिल रहा जबरदस्त कैशबैक, जानें ऑफर्स और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2018 02:46:14 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

अगर आप अपना पुराने फोन को बदलकर Redmi Note 5 Pro खरीदते हैं तो आपको 12,350 रुपये का फायदा हो सकता है।

mobile

Xiaomi Redmi Note 5 Pro पर यहां मिल रहा जबरदस्त कैशबैक, जानें ऑफर्स और फीचर्स

नई दिल्ली: अगर आप कोई मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi Note 5 Pro शाओमी का सबसे बेहतर स्मार्टफोन है। इसके 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस हैंडसेट को पेटीएम मॉल से खरीदने पर ग्राहकों को 1500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Nokia 6.1 Plus को धूल चटा देगा Motorola का ये नया फोन, इस तारीख को हो रहा लॉन्च

ऐसे उठाएं कैशबैक ऑफर का फायदा

इस हैंडसेट अगर आप पेटीएम मॉल से खरीदते हैं तो आपके पेटीएम वॉलेट में 1,500 रुपये क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया जा रहा है। अगर आप अपना पुराने फोन को बदलकर Redmi Note 5 Pro खरीदते हैं तो आपको 12,350 रुपये का फायदा हो सकता है। इन दोनों ऑफर के साथ आपको यह डिवाइस मात्र 1,649 में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें

Flipkart और Amazon पर इस दिन से शुरू हो रहा महासेल, डेबिट कार्ड EMI समेत मिल रहे हैं कई ऑफर

Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच डिस्प्ले है और फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। यह एंड्रॉयज 7.1 नोगॉट पर रन करता है।
यह भी पढ़ें

आज ही जान लें LTE और VoLTE में क्या है, अंतर नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर काम करता है। हैंडसेट में पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयीहै। फोन का पूरा वजन 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी,एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स हैं और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो