script

BSNL के 2 धमाकेदार स्पेशल प्रीपेड प्लान, 3 महीने तक उठाएं अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2018 10:12:55 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दो नए स्पेशल टैरिफ लॉन्च किया है। इन दिनों प्लान का नाम BSNL Ananth और Ananth Plus है, जिसकी कीमत 105 रुपये और 328 रुपये है।

bsnl

BSNL’s mobile network in the city is blocked, no connecting cable

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो धमाकेदार नए स्पेशल टैरिफ लॉन्च किए हैं। इन दिनों प्लान का नाम bsnl Ananth और Ananth Plus है, जिसकी कीमत 105 रुपये और 328 रुपये है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी रोमिंग कॉल मिलेगा। हालांकि कई बेनीफिट अलग-अलग है, लेकिन बाकी काफी समान है।
यह भी पढ़ें

अब घर का बिजली बिल हो जाएगा आधा, आज ही बदल दें ये आदत

BSNL Ananth प्लान की कीमत 105 रुपये है और इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD रोमिंग कॉल दिया जा रहा है। इसकी वैधता 26 दिनों की बै। बता दें कि इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट नहीं है। BSNL Ananth Plus की कीमत 328 रुपये है और इसकी वैधता 90 दिनों की है। बता दें कि दूसरे 20 सर्किलों में इसकी कीमत 319 रुपये है। यह दोनों प्लान ओनली प्रीपेड प्लान है।
गौरतलब है कि इससे पहले BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 60 दिनों के लिए हर दिन 2.2GB अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है। ऑफर की बात करें तो BSNL अपने स्मार्ट टीवी यूजर्स के 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान पर एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स को 60 दिनों तक दिया जाएगा, जिसमें उन्हें हर रोज 2.2GB डाटा अतिरिक्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें

कुछ ही देशों में मिलेंगे डुअल सिम वाले iPhones, जानें भारत इनमें शामिल है या नहीं

वहीं प्रीपेड यूजर्स को 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान पर भी यह ऑफर दिया जा रहा है, जिसकी वैधता 60 दिनों की है और इसमें हर रोज 2.2GB डाटा दिया जाएगा। यानि अगर आप 1GB हर दिने डाटा पाते है तो वो बढ़कर 3.2GB हो जाए और अगर हर दिन 2GB मिलता है तो वो अब बढ़कर 4.2GB डाटा हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो