scriptये हैं शानदार डिस्प्ले और कैमरा वाले तीन खास फोन | Best Display and Camera smartphones in India | Patrika News

ये हैं शानदार डिस्प्ले और कैमरा वाले तीन खास फोन

Published: Apr 11, 2018 03:36:57 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अपने शानदार डिस्पले और पावरफुल कैमरे के लिए पॉपुलर हो चुके हैं ये तीन खास फोन

Best camera Phones

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुवेई ने हाल ही में अपनी पी20 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में दुनिया का सबसे पहला तीन कैमरा वाला स्मार्टफोन हुवेई पी20 प्रो पेश किया है। जल्द ही इसको भारत में भी पेश किया जाएगा। अपने सेगमेंट में यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस और आईफोन 10 से टक्कर लेने वाला है। यहां हम आपको बता रहे हैं इन्ही तीन खास स्मार्टफोन्स और उनके फीचर्स के बारे में…


हुवावे P20 प्रो के फीचर्स
इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आया है। भारत में इसकी कीमत करीब 72,315 रुपये होगी। इसमें किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर, EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह अब तक का बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन है जिसमें ट्रिपल लेंस सिस्टम दिया गया है। कपंनी ने इसमें पीछे की तरफ 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 24 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी एस9 प्लस के फीचर्स
इस फोन में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले स्क्रीन 1440×2960 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इस फोन में 6 जीबी की रैम, 64 जीबी की स्टोरेज, 400 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। यह फोन ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। इसमें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल अपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेने में सक्षम है। इस कैमरे से 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच है। गैलेक्सी S9 प्लस के 64GB बेस वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से शुरू है।


आईफोन 10
इसके 64जीबी वाले वेरियंट की कीमत 95,390 रुपये है। वहीं, इसके 258 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,08,930 रुपये रखी गई है। इस फोन में डिस्प्ले 5.80 इंच का दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1125×2436 पिक्सल है। इस फोन में 2716 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। कंपनी ने इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एकबार में 3 फोटो को एक साथ कैप्चर करता है। यह फोन hexa-core प्रोसेसर और ए1 बायोनिक चिप लगाई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो