script

Whatsapp पर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया तो ऐसे करें अनब्लॉक

Published: Aug 22, 2016 03:33:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Whatsapp पर किसी दूसरे यूजर द्वारा ब्लॉक किए जाने पर खुद ही कर सकते हैं अनब्लॉक

whatsapp unblock

whatsapp unblock

नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर यह सुविधा है कि कोई भी यूजर अपने से कनेक्ट किसी भी यूजर को ब्लॉक कर सकता है। इसके बाद ब्लॉक करने वाले के पास ब्लॉक हुए यूजर के मैसेज नहीं आ पाते और ना वो यूजर उसें मैसेज कर सकता है। लेकिन यदि कोई अपना फ्रेंड व्हाट्सएप पर अचानक से ब्लॉक कर देता तो बात दुखी होने वाली हो जाती है। लेकिन अब दुखी होने की जरूरत नहीं। आप चाहें तो उस फ्रेंड के व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक भी कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही ट्रिक के बारे में जिसके आधार पर आप कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करके खुद को किसी के भी व्हाट्सएप अकाउंट से अनब्लॉक कर सकते हैं।

आपको ब्लॉक किया है या नहीं, ऐसे लगाएं पता
– सबसे पहले चेक करें कि आपके फ्रेंड की व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन या व्हाट्सएप स्टेट्स शो हो रहे हैं या नहीं।
– अगर नहीं दिख रहे तो समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है। 
– इसके अलावा यदि आप आपने व्हाट्सएप पर फ्रेंड को कोई मैसेज भेजा और यह केवल एक टिक दिखाता है तो इसका मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया लेकिन डिलीवर नहीं हुआ यानि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
– हालांकि ध्यान रखें कि खुद को अनब्लॉक करने की इस प्रोसेस में आपको अपने व्हाट्सएप बैकअप नहीं मिलेगा। यदि आपने बैकअप रिस्टोर किया तो अनब्लॉक नहीं हो पाएंगे।

ऐसे करें खुद को अनब्लॉक
– सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाएंग और अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीट माई अकाउंट पर टैप करें।
– इसके बाद अपना फोन नंबर एंटर करें और अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर दें। इसके बाद व्हाट्सएप मैसेंजर को फोन से अनइंस्टॉल कर दें।
– इसके बाद फोन को रिस्टार्ट करें और प्ले स्टोर से दोबारा व्हाट्सएप इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना नंबर डालें।
– यह प्रोसेस होने के बाद आप अपने फ्रेंड के अकाउंट से अनब्लॉक हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो