scriptइस App के हर एक इस्तेमाल पर आपको Free मिलेंगे 175 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा | On every one use of this app you will get free 175 rupees | Patrika News

इस App के हर एक इस्तेमाल पर आपको Free मिलेंगे 175 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 05, 2018 01:22:01 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

अगर ग्राहक PhonePe के जरिए बीएसईएस बिजली बिल का भुगतान करेंगे तो वह 175 रुपये तक के कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

apps

इस App के हर एक इस्तेमाल पर आपको Free मिलेंगे 175 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली: भारत में अब अधिकतर लोग नकद की जगह डिजिटल भुगतान की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में पेमेंट ऐप PhonePe का चलन देश में बढ़ता ही जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार को बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो बिजली के बिल का डिजिटल भुगतान करते हैं। साथ ही नकद भुगतान करने वाले लोग भी इससे जुड़ सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Voda और Idea के हाथ मिलाते ही Airtel ने पेश किए 3 बेहद सस्ते प्लान, जानें ऑफर्स

अगर ग्राहक PhonePe के जरिए बीएसईएस बिजली बिल का भुगतान करेंगे तो वह 175 रुपये तक के कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कंपनी का यह ऑफर सितम्बर महीने के लिए ही मान्य रहेगा। इसके अलावा यह ऑफर दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड के बिजली बिल भुगतान पर मान्य होगा।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

ऐसे उठाएं इस ऑफर का फायदा

1. ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe ऐप डाउनलोड करना होगा।

2. इसके बाद आपको ऐप के होम पेज पर मौजूद बिजली के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको बिजली प्रोवाइडर्स की एक लिस्ट दिखाई देगी। इसमें आपको बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड या यमुना पॉवर लिमिटेड का चुनाव करना होगा।

4. इसके बाद आप अपने खाते की जानकारी भरे, जिसके बाद उस महीने के बिल की जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी।
5. इसके बाद आपको UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड में से किसी एक से बिल का भुगतान करना होगा।

6. इसके बाद आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि, कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए न्यूनतम बिल भुगतान राशि 300 रुपये रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो