scriptगूगल ने लॉन्च किया Gmail Go एप, कम रैम वाले फोन्स को होगा फायदा | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

गूगल ने लॉन्च किया Gmail Go एप, कम रैम वाले फोन्स को होगा फायदा

2 Photos
6 years ago
1/2

गूगल ने अपना Gmail Go एप लॉन्च किया है। यह जीमेल का लाइट वर्जन है जिसको 1 जीबी से कम रैम वाले डिवाइस के लिए काफी उपयोगी माना जा रहा है। इसको गूगल प्ले-स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। गूगल ने यूट्यूब, जीबोर्ड, गूगल असिस्टेंट एप का 'गो वर्जन' पहले ही लॉन्च कर दिया था।

2/2

जीमेल का गो वर्जन Android Go ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसे भारत सहित कुछ चुनिंदा देशों में ही अभी इसे लॉन्च किया गया है। इस एप की साइज 1 जीबी से भी कम 9.51 एमबी है, जबकि जीमेल के वर्जिनल वर्जन की साइज 20.66 एमबी है। आपको इसमें भी जीमेल के सारे फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इमेज कम लोड होंगी। इसमें स्मार्ट इनबॉक्स जैसे कुछ स्पेशल फीचर्स भी होगा, जिसमें आपकी फैमिली और आपके फ्रेंड के मेल होंगे। अगर फोन में रैम कम है, तो यह एप आपके लिए बेहतरीन है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.