scriptअब उमंग एप से ले सकेंगे पीएफ बैंलेंस की जानकारी, ये है आसान तरीका | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अब उमंग एप से ले सकेंगे पीएफ बैंलेंस की जानकारी, ये है आसान तरीका

2 Photos
6 years ago
1/2

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) धारक अब अपने पीएफ का बैलेंस एवं इसमें आखिरी योगदान की जानकारी अपने मोबाइल फोन के जरिए ही प्राप्त कर सकते है। पीएफ खाता धारक अपने फोन से मिस्ड कॉल, एसएमएस सेवा और उमंग मोबाइल एप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। ईपीएफओ ने इस सुविधा की शुरूआत करते हुए कहा की सार्वभौमिक खाता संख्या वाले सदस्य अपने पीएफ का बैलेंस तथा उसमें आखिरी योगदान की जानकारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें7738299899 पर ईपीएफओएचओ यूएएन लिखकर भेजना होगा।

2/2

इस सुविधा को अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध कराया गया है। अंग्रेजी को छोड़ कर किसी अन्य भाषा में जानकारी पाने के लिए ईपीएफओएचओ यूएएन के बाद इच्छित भाषा के नाम का शुरुआती तीन अक्षर लिखना होगा। यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.