script

आतंकवाद पर अमरीका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा- नहीं चेते तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2018 02:41:11 pm

पाकिस्तान को हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और अपनी जमीन में सक्रिय दूसरे कई आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पहले से सख्त कदम उठाने की जरूरत है

वाशिंगटन। अमरीका ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर एक बार फिरखरी-खोटी सुनाते हुए कहा है कि उसे अभी लंबी लड़ाई लड़ने की जरुरत है। ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने अमरीकी कांग्रेस में आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि ‘पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निश्चित तौर पर और ज्यादा कदम उठाने की जरूरत है। पाकिस्तान को हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और अपनी जमीन में सक्रिय दूसरे कई आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पहले से सख्त कदम उठाने की जरूरत है।’

पीएम मोदी ने भारत-आसियान ब्रेकफास्ट समिट में भाग लिया, आपसी रिश्ते मजबूत करने का संकल्प

अमरीका की फटकार

अमरीका ने आतंकवाद पर एक बार फिर पाकिस्तान को नसीहत दी है। अमरीका ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निश्चित तौर पर और पहले से अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है। बता दें कि पिछले दिनों कई अमरीकी सांसदों ने पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठनों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई न करने पर चिंता जाहिर की थी। विदेश मंत्रालय में काउंटरटेररिजम के समन्वयक नाथन अलेक्जेंडर ने बुधवार को कांग्रेस में आतंकवाद के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान कहा कि अमरीका पाकिस्तान के रवैये से बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार से उच्च स्तर पर बातचीत की जा रही है और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान अब भी आतंकी संगठनों पर वैसी ही कार्रवाई करेगा, जिस तरह 9/11 के बाद की थी।

पाकिस्तान के बाद अब इस देश में सर्जिकल स्ट्राइक करेगा भारत, तैयारियों में जुटी सेना

ढ़ीला है पाकिस्तान का रवैया

अमरीकी कांग्रेस में सुनवाई के दौरान सांसद टेड पोए ने कहा कि पाकिस्तान अपना काम नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान दूसरे देशों में आतंकी हमले कर रहा है। सांसद ने कहा कि अमरीका हर साल पाकिस्तान को करोड़ों डॉलर की आर्थिक सहायता देता है लेकिन इसका इस्तेमाल वह आतंकवादियों को पनाह देने के लिए करता है। बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप भी पाकिस्तान के रवैये पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो