script

मेलबर्न में भारतीय दूतावास के बाहर मिला संदिग्ध सामान, सुरक्षा एजेंसी हुईं अलर्ट

Published: Jan 09, 2019 12:57:55 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

इस तरह के पैकेट मिलने की खबरों के बाद आॅस्ट्रेलिया की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई हैं

melbourn

मेलबर्न में भारतीय दूतावास के बाहर मिला संदिग्ध सामान, सुरक्षा एजेंसी हुईं अलर्ट

मेलबर्न। आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में मंगलवार को एक साथ दस दूतावास के बाहर संदिग्ध पैकेट मिले हैं। इनमें भारतीय दूतावास भी शामिल है। इस तरह के पैकेट मिलने की खबरों के बाद आॅस्ट्रेलिया की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई हैं। देर शाम तक सभी दूतावास के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। करीब एक दर्जन एंबुलेंस और फायर फाइटर यहां लगा दिए गए हैं।
इन पैकटों को ढूंढ़ने में लगी पुलिस

पुलिस के अनुसार सभी पैकटों की जांच की जा रही है। मेट्रोपोलिटन फायर ब्रिगेड लगातार पुलिस के साथ इन पैकटों को ढूंढ़ने में मदद कर रही है। इस तरह के पैकेट जर्मन, यूके, इटालियन, स्विस, पाकिस्तान, ग्रीस, इंडोनेशिया दूतावास के पास भी पाए गए हैं। सभी दूतावास के बाहर सफेद रंग का पाउडर पाया गया। आॅस्ट्रेलियाई सरकार के अनुसार इन सभी पकैटों को एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया गया है। यह पहला मौका है जब एक साथ सभी दूतावास के सामने इस तरह का संदिग्ध सामान पाया गया। अभी तक किसी तरह की अनहोनी की कोई खबर नहीं है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो