script

अचानक आसमान से बरसने लगे भारी-भरकम ओले, बच्ची को बचाने के लिए सुपर वुमन बन गई मां

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2018 08:54:15 pm

Submitted by:

Anil Kumar

23 वर्षीय एक मां ने भारी तूफान के बीच आसमान से बरसे ओले से अपने नवजात बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गई।

अचानक आसमान से बरसने लगे भारी-भरकम ओले, बच्ची को बचाने की लिए सुपर वुमन बन गई मां

अचानक आसमान से बरसने लगे भारी-भरकम ओले, बच्ची को बचाने की लिए सुपर वूमन बन गई मां

क्वीनलैंड। मां की ममता उसे अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को विवश कर सकती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मां की कुछ ऐसी ही किस्सा वायरल हो रहा है। यह मां अब एक ‘हीरो’ और ‘सुपर वुमन’ को तौर पर लोगों के बीच जानी जा रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के क्वीनलैंड में इन दिनों भयंकर तूफान चल रहा है और इस तूफान में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। बीते दिन 23 वर्षीय एक मां ने इस तूफान से अपने नवजात बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गई। आपको बता दें कि तूफान के साथ मूसलाधार बारिश में टेनिस बॉल की आकार में अचानक ओले गिरने लगे। इस ओले से अपने बच्ची को बचाने के लिए महिला खुद एक ढाल बन गई। इससे महिला का शरीर बुरी तरह से जख्मी हो गया। बता दें कि बच्ची महज चार महीने की है।

https://twitter.com/ietrending/status/1051387013662937088?ref_src=twsrc%5Etfw

इस तरह नवजात बच्ची को बचाने में कामयाब हुई महिला

आपको बता दें कि महिला ने खुद इस दर्दनाक घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जिक्र करते हुए बताया कि यह सब वाकया तब घटित हुआ जब एक कॉफीशॉप से वह (फियोना सिम्पसन) अपनी बेटी और दादी के साथ वापस लौट रही थी। वह अपनी गाड़ी को बहुत धीमी गति से चलाते हुए आगे बढ़ रही थी क्योंकि तूफान के कारण सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बारिश इतनी तेज थी कि रोड पर बने निशान भी दिखाई नहीं दे रहे थे। इसपर सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को सूचना दी। इसके बाद वह कुछ देर के लिए रुक गई ताकि तूफान थोड़ा मंद हो जाए। लेकिन कुछ देर में अचानक बारिश तेज हो गई और उसके साथ टेनिस बॉल की आकार के ओले गिरने लगे। उसकी गाड़ी के सीसे टूट गए। गाड़ी के पीछे उसकी नवजात बच्ची लेटी हुई थी, जिसपर ओला गिरने का खतरा बढ़ता जा रहा था। फौरन बच्ची को बचाने के लिए वह खुद एक ढाल बन गई। लगातार ओले गिरते रहे और गाड़ी का कांच टूटकर सिम्पसन के शरीर पर गिरता रहा। कुछ देर में उसका पूरा शरीर बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। लेकिन एक मां की ममता ने अपनी बच्ची को कुछ भी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि अपनी बच्ची को इस भयंकर बारिश के बीच जिंदा बचाने में कामयाब रही।

ट्रेंडिंग वीडियो