राजकुमार विलियम ने खोले राज, कभी कार्यस्थल पर मानसिक रूप से बीमार थे
By: Mohit Saxena
Published On:
एक वेबसाइट लॉन्च करने के मौके पर उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया
नई दिल्ली। राजकुमार विलियम ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सनसनीखेेज खुलासा किया है। ब्रिस्टल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह कार्यस्थल में मानसिक दबाव महसूस कर रहे थे। एक वेबसाइट लॉन्च करने के मौके पर उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। यह वेबसाइट काम के दौरान अपने मेंटल हेल्थ को बनाए रखने पर आधारित है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह एयर एम्बुलेंस में पायलट थे, तब उन्होंने कई दिनों तक मानसिक तनाव महसूस किया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास कोई भी दुखी कर देने वाली घटना से वह परेशान हो जाते थे। इस दौरान मैं अवसाद की स्थिति में था।
Published On: