scriptNews Of The Week: बीते सप्ताह दुनिया की वो खबरें, जिन्होंने बनाई सुर्खियों में जगह | News Of The Week: Important news of the last week | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

News Of The Week: बीते सप्ताह दुनिया की वो खबरें, जिन्होंने बनाई सुर्खियों में जगह

पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी गिरफ्तार
इराक में नाव डूबी, 100 लोगों की मौत
ब्रिटेन को बड़ी राहत, ब्रेक्जिट पर 22 मई तक मिल सकती है छूट
चीन की केमिकल फैक्ट्री में धमाका
2016 अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस और ट्रंप की भूमिका पर जांच रिपोर्ट पेश
धूमधाम से मनाया गया पाकिस्तान दिवस

नई दिल्लीMar 24, 2019 / 10:22 am

Siddharth Priyadarshi

News Of The Week

News Of The Week: बीते सप्ताह दुनिया की बड़ी खबरें

1- पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी गिरफ्तार

– पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार
– वेस्टमिनिस्टर कोर्ट द्वारा वारंट जारी होने के चंद दिन बाद हुई गिरफ्तारी
– 20 मार्च को नीरव मोदी को वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में पेश किया गया
– भारत के लिए नीरव मोदी की गिरफ्तारी एक बड़ी कूटनीतिक जीत
– 15 मार्च को नीरव मोदी और उसकी पत्नी एमी मोदी को जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट
– मुंबई में पीएनबी के 13 हजार करोड़ रुपए के गबन का मुख्य आरोपी है नीरव मोदी
2- इराक में नाव डूबी, 100 लोगों की मौत

– इराक की टिगरिस नदी में नाव डूबने से करीब 100 लोगों की मौत
– मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल
– नाव पर 200 से ज्‍यादा लोग सवार थे
– हादसे में 55 लोगों को बचाया गया
– मोसुल शहर के पास टिगरिस नदी में हुआ हादसा
– मरने वालों में कम से कम 19 बच्चे और 61 महिलाएं शामिल
3- ब्रिटेन को बड़ी राहत, ब्रेक्जिट पर 22 मई तक मिल सकती है छूट

यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूके को अधिक समय देने की पेशकश की
बुधवार की बैठक के बाद यूरोपीय ब्लॉक ने ब्रिटेन को 22 मई तक का समय दिया
संसद ब्रेक्जिट डील को पास कर दे, तो 22 मई तक मिल सकती है राहत
यदि ब्रेक्जिट पास नहीं हुआ तो केवल 12 अप्रैल तक की छूट मिलेगी
29 मार्च तक ब्रिटेन को ब्रेक्जिट से अलग होना था
ब्रेक्सिट सौदे पर हाउस ऑफ कॉमन्स में दो बार सरकार की हार
4- चीन की केमिकल फैक्ट्री में धमाका

– पूर्वी चीन में एक रासायनिक संयंत्र में जबरदस्त विस्फोट
– विस्फोट के बाद केमिकल प्लांट में आग लग गई
– हादसे में कम से कम 64 लोगों की मौत
– हादसे के बाद आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर
– शियांगशुई काउंटी के यानचेंग में केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित था प्लांट
– हादसे में 87अन्य लोग गंभीर रूप से घायल
5- 2016 अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका पर जांच रिपोर्ट पेश

– 2016 में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर रूस की भूमिका को लेकर जांच
– विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर ने न्यायिक विभाग को सौंपी रिपोर्ट
– म्यूलर ने अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र को सौंपी रिपोर्ट
– फिलहाल रिपोर्ट का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं
– अमरीकी चुनाव में रूसी दखल की आरोप पर है यह जांच रिपोर्ट
– म्यूलर पूर्व एफबीआई अधिकारी हैं, जिन्होंने इस मामले की जांच 2017 में शुरू की थी
6- धूमधाम से मनाया गया पाकिस्तान दिवस

– पाकिस्तान दिवस 2019 पारंपरिक उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया
– राजधानी इस्लामाबाद में भव्य परेड का आयोजन
– इस मौके पर पीएम इमरान खान और राष्ट्रपति अल्वी ने दिया संदेश
– इमरान खान के भाषण में ‘भारत के आतंक’ की चर्चा
– पाकिस्तानी सेनाओं ने किया हथियारों का प्रदर्शन
– पीएम मोदी ने दी पाकिस्तान के लोगों को बधाई

Home / world / Miscellenous World / News Of The Week: बीते सप्ताह दुनिया की वो खबरें, जिन्होंने बनाई सुर्खियों में जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो