scriptआखिर क्यूं इस मरी हुए बच्ची को जिंदा करने पर जुटे हैं लोग, वजह कर देगी रोंगटे खड़े | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

आखिर क्यूं इस मरी हुए बच्ची को जिंदा करने पर जुटे हैं लोग, वजह कर देगी रोंगटे खड़े

8 Photos
6 years ago
1/8

6 महीने की इस नन्ही बच्ची ने एक दिन भी सामान्य और स्वस्थ दिन नहीं जिया। इस बच्ची के पिता ने की अस्पताल में कुछ तस्वीरें ली थीं, जब वह वेंटीलेटर पर थी।

2/8

उन्होंने अपनी बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिससे उन्हें और उनकी पत्नी को जो प्रतिक्रिया मिली थी वह बहुत ही बढ़िया थी और उनके दिल को बहुत गहराई से छू लिया।

3/8

हुआ यूं बच्ची की फोटो भेजते ही लोगों इस नन्ही परी तस्वीरों को एडिट किया और उसके माता पिता को भेज दिया जो की बेहद सराहनीय कदम था।

4/8

जब इस बच्ची की मृत्यु हुई तो उसके पिता ने विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वह उन्हें उनकी कुछ अच्छी यादों को बरकरार रखने में मदद करें।

5/8

जिसमें दुख की परछाईं की झलक भी न हो। उन अजनबियों ने इस दुखद पिता के अनुरोध का जवाब बहुत ही आदर्श ढंग से दिया।

6/8

ओहायो के नेथन स्टेफेल अपनी बेटी के कई शारीरिक जटिलताओं के साथ पैदा होने के कारण बेहद दुखी थे।

7/8

उस बच्ची के पिता ने लिखा, 'वह अपने यकृत प्रत्यारोपन के लिए प्रतीक्षा सूची में थी।

8/8

जब हेमांगीओमा के कारण उसके पेट पर दबाव की वजह से हुई जटिलताओं के चलते उसकी मृत्यु हो गई थी। वह बस छह महीने की थी।' हेमांगीओमा बाल्यवस्था का सबसे आम सौम्य ट्यूमर है और लगभग 5-10% शिशुओं में होता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.