scriptसंयुक्त राष्ट्र पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पाकिस्तान के साथ नहीं होगी बातचीत | External Affairs Minister Sushma Swaraj, arrived in the NY | Patrika News

संयुक्त राष्ट्र पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पाकिस्तान के साथ नहीं होगी बातचीत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 07:19:18 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

भारत ने जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या के विरोध में प्रस्तावित वार्ता को रद्द कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहुंच गई हैं। वे यहां अपने वैश्विक समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी। सुषमा 29 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी।
ट्रेन में महिलाओं से छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं, अब 3 वर्ष की होगी सजा

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार- सुषमा स्वराज पूरे हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के अलावा भी बैठकों और चर्चाओं में शामिल होंगी। विदेश मंत्री के इस दौरे को इसलिए भी खास माना जा रहा था कि इसी दौरान भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित थी। किंतु सीमा पर बढ़े तनाव के कारण भारत ने पाकिस्तान से बात करने से मना कर दिया। इससे दोनों देशों के बीच तल्खियां और बढ़ गई हैं। जबकि इमरान की सरकार बनने के बाद से दोनों देशों में दूरियां कम होने की उम्मीद जताई जा रही थी।
केरल नन रेप मामला: पूछताछ में मदद नहीं कर रहा बिशप मुलक्कल, आरोपी को घटनास्थल लेकर पहुंची पुलिस

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय सेगमेंट के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। महासभा में आम चर्चा 25 सितंबर से शुरू होगी। इसमें संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों के नेता वैश्विक निकाय को संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 सितंबर को दूसरी बार महासभा को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार- ‘एक हफ्ते की व्यस्तता भरी कूटनीति के लिए मंच तैयार है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं और वह कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी।’
रेवाड़ी गैंगरेप: SIT ने 11 दिन बाद फरार दोनों दरिंदों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

भारत-पाक के बीच वार्ता रद्द

बता दें, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के बाहर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच मुलाकात के प्रस्ताव को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने स्वीकार कर लिया था। भारत ने जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या और इस्लामाबाद के आतंकवादी बुरहान वानी का ‘महिमामंडन’ करते हुए डाक टिकट जारी करने पर ऐतराज जताते हुए इस वार्ता को रद्द किया था।
तमिलनाडु: नशे में धुत युवक ने पत्नी और दो मासूमों को किया आग के हवाले, हॉस्पिटल में तोड़ा दम

गौर हो, पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी 29 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, भारत के साथ वार्ता रद्द होने के कारण पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान भारत के इस कदम की आलोचना कर रहा है। यहां तक कि पाक पीएम इमरान खान ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो