script

क्राइस्टचर्च हमला: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के बयान पर ऑस्ट्रेलिया खफ़ा, कहा- राजदूत को तलब कर मांगेंगे जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Mar 21, 2019 10:22:02 am

Submitted by:

Anil Kumar

क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में हुए हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और तुर्की में बढ़ा तनाव।
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दागोन के बयान पर ऑस्ट्रेलिया ने जताई आपत्ति।
15 मार्च को एक ऑस्ट्रेलियाई युवक ने क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में किया था हमला।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन

क्राइस्टचर्च हमला: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के बयान पर ऑस्ट्रेलिया नाराज, कहा- राजदूत को तलब कर मांगेंगे सफाई

केनबरा। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले के बाद से अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मामला बिगड़ता जा रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्राइस्टचर्च हमले के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की ओर से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ताबूत में वापस भेजने की धमकी देने के मामले पर आपत्ति जताई है। स्कॉट मोरीसन ने एर्दोगन की आलोचना करते हुए कहा कि उनका बयान बहुत ही अपमानजनक है। बता दें कि स्कॉट मोरीसन ने ये बात ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) से बातचीत करते हुए कही।

क्राइस्टचर्च हमला: न्यूजीलैंड पुलिस का बड़ा दावा, बंदुकधारी ने एक और हमला करने की बनाई थी योजना

तुर्की के राजदूत को किया जाएगा तलब

बता दें कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री सकॉट मोरीसन ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया में तुर्की के राजदूत कको तबल करेंगे और राष्ट्रपति एर्दोगन के बयान के बारे में सफाई मांगेंगे। मोरीसन ने कहा है कि मुझे एर्दोगन की ओर से दिया गया बयान बहुत ही आपत्तिजनक लगा है और मैं तुर्की के राजदूत को बुलाऊंगा तथा इन मुद्दों पर चर्चा करूंगा।

क्राइस्टचर्च हमला: पीएम जेसिंडा का बड़ा बयान, बोलीं- दस दिन में बदलेंगे मौजूदा हथियार कानून

ऑस्ट्रेलिया नागरिक ने क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में किया था हमला

बता दें कि बीते शुक्रवार, 15 मार्च को एक ऑस्ट्रेलियाई युवक ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं हमलावर ने इस पूरे हमले का सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव भी किया था। हालांकि फेसबुक ने वारदात के फौरन बाद ही इससे संबंधित वीडियो को हटा लिया था। मालूम हो कि पुलिस ने घटना के महज 21 मिनट के अंदर ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

 

ट्रेंडिंग वीडियो