script33.5 किलो वजन वाले ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया, गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड के लिए नामांकन भेजा | Successfully removed a tumor weighing 33.5 kg | Patrika News
विविध भारत

33.5 किलो वजन वाले ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया, गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड के लिए नामांकन भेजा

महिला ने महसूस किया कि उसका पेट समय के साथ बड़ा होता जा रहा है, महिला की ओवरी में एक बड़ा ट्यूमर मौजूद था

Oct 12, 2018 / 02:43 pm

Mohit Saxena

surgry

33.5 किलो वजन वाले एक ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया, गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड के लिए नामांकन भेजा

कोयंबटूर। कोयंबटूर स्थित अस्पताल के डॉक्टरों ने 33.5 किलो वजन वाले एक ट्यूमर को महिला के शरीर से सफलतापूर्वक हटा दिया है। पीड़ित ऊटी की रहने वाली एक कृषि मजदूर है। शुरूआत में उसने अपने पेट के बढ़ते आकार को नजरअंदाज कर दिया था क्योंकि उसे कोई दर्द या बेचैनी महसूस नहीं हुई थी। मगर बाद में महिला ने महसूस किया कि उसका पेट समय के साथ बड़ा होता जा रहा है। इस दौरान उसने दर्द का अनुभव करना शुरू कर दिया था। स्थानीय सर्जन ने आवश्यक परीक्षण करने के बाद,निष्कर्ष निकाला कि उसकी ओवरी में एक बड़ा ट्यूमर मौजूद है।
सांस लेने हो रही थी दिक्कत

रोगी वसंथा से मिलने के बाद, डॉ सेंथिल कुमार ने कहा कि हमने उसकी असुविधा देखी,वह चलने के लिए संघर्ष कर रही थी और सांस लेने में बहुत सारी समस्याएं थीं,और उसे डर था क्योंकि उसे बताया गया था कि अगर वे काम करती है,तो वह जीवित नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्कैन और अधिक जांच की,हमने पाया कि यह एक बहुत बड़ा ट्यूमर था जो पूरे पेट में फैला हुआ था। ऑपरेशन के दौरान सभी सावधानी बरतने के बाद, कुमार ने कहा कि डॉक्टरों ने यह सुनिश्चित किया कि प्रक्रिया के दौरान और उसके शरीर से अधिक खून बहेगा। उन्होंने खून बहने जैसी जटिलताओं पर सुधार करने के लिए सभी सावधानी बरतीं।
तीन घंटे चला आॅपरेशन

सर्जरी के लिए डॉक्टर को करीब तीन घंटे का समय लगा। जब वसंथा यहां आईं तो उनका मूल वजन 75 किग्रा था, और ऑपरेशन के बाद ट्यूमर का वजन किया, जो लगभग 33.5 किलोग्राम था। बायोप्सी के लिए इसे भेजने के बाद, डाक्टरों को पता चला कि यह ट्यूमर एक कैंसर था। डॉ सेंथिल कुमार ने दावा किया है कि यह एक विश्व रिकॉर्ड है। भारत में ट्यूमर का अधिकतम आकार एम्स दिल्ली और पांडिचेरी में 20 किलोग्राम है।कुमार ने बताया कि भारतीय बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशियाई बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। अब इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज को मंजूरी के लिए भेजा है।

Home / Miscellenous India / 33.5 किलो वजन वाले ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया, गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड के लिए नामांकन भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो