script

दीदी के बारे में अपशब्द, नाबालिक ने भोंका चाकू, सह श्रमिक की मौत

locationकोलकाताPublished: Sep 12, 2018 07:53:23 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

– मृतक और आरोपी ने पहले साथ पी थी शराब
– द.24 परगना के लेदर कॉम्पलेक्स की घटना

kolkata west bengal

दीदी के बारे में अपशब्द, नाबालिक ने भोंका चाकू, सह श्रमिक की मौत

 

 

कोलकाता . दक्षिण 24 परगना जिले के लेदर कॉम्पलेक्स थाना क्षेत्र के बानतल्ला संलग्न चर्मनगरी इलाके में शराब के नशे में एक नाबालिक ने अपने सहयोगी की हत्या कर दी। मृतक का नाम बुद्धिमान सोनवानी(38) है। वह छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले का रहने वाला था। सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात आरोपी नाबालिक, मृतक और उनके कई सहयोगियों के साथ अपने कारखाने के बाहर शराब पी रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराब के नशे में चूर होते ही अचानक मृतक आरोपी की बड़ी बहन के बारे अश्लील बातें करने लगा। नाबालिक अपना आपा खो बैठा और जेब में रखी चाकू निकालकर मृतक के पेट में घोंप दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एक ओर जहां पुलिस की एक टीम ने खून से लथपथ बुद्धिमान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़त की हालत बिगडऩे की वजह से उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानातंरित कराया गया, जहां मंगलवार की सुबह ऑपरेशन थियेटर की टेबल पर ऑपरेशन से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद से उक्त इलाके में तनाव का माहौल पसरा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव वालों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

 

खड़दह में सड़क हादसे में 1 की मौत

कोलकाता
उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना क्षेत्र के बीटी रोड पर सड़क हादसे में एक स्कूटी चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम हरेंद्र नाथ गायन(65) है। वह सोदपुर के पानसिला इलाके के निवासी थे। सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह वह किसी काम के सिलसिले से अपने एक दोस्त के घर जा रहे थे। बीटी रोड पर पहुंचते ही टीटागढ से खड़दह की ओर जा रही एक तेज रफ्तार की लॉरी ने उनकी स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लॉरी को भी जब्त कर लिया है। हालांकि उसका चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ जिले के राजरहाट रोड के खड़ीबाड़ी इलाके में एक लॉरी और वैन की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो