scriptPatrikaNews@1PM: सचिन पायलट ने दी गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Sachin piolet,Pm modi nomination,Rahul flight Engine trouble,modi | Patrika News

PatrikaNews@1PM: सचिन पायलट ने दी गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2019 01:07:43 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- सचिन पायलट ने दी गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई
2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन
3- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में खराबी
4- बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
5- ब्रिटेन में टाटा स्टील प्लांट में कम से कम तीन विस्फोट
 
 
 
 
 

news of the Hour

PatrikaNews@1PM: सचिन पायलट ने दी गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- सचिन पायलट ने दी गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई

ट्वीट करके सचिन पायलट ने समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई

सिख समुदाय के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व की लख लख बधाई
उनको शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज भी कहा जाता है- सचिन पायलट

आध्यात्मिक जगत में उनको सर्वोच्च स्थान प्राप्त है- सचिन पायलट

गुरु अर्जुन देव को ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है- सचिन पायलट
सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी का 456वां प्रकाश पर्व

गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को सुनहरी पालकी में सजाया जाता है

2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए के बड़े नेता रहे मौजूद

प्रकाश सिंह बादल और नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छुए प्रकाश सिंह बादल के पैर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महिला प्रस्तावक के पैर भी छुए

प्रधानमंत्री ने मोदी ने एक चौकीदार को भी बनाया अपना प्रस्तावक

राजनाथ, सुषमा, गड़करी और पासवान, योगी भी रहे मौजूद

नामांकन से पहले कालभैरव मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा
3- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में खराबी

पटना जाते वक्त विमान के इंजन में आई खराबी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके दी जानकारी

मेरी दिल्ली से पटना की उड़ान में खराबी आ गई है- राहुल
‘जिसके कारण मुझे दिल्ली लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है’

‘बिहार, उड़ीसा और महाराष्ट में आज की रैलियों में देरी होगी’

साथ ही राहुल गांधी ने असुविधा के लिए सभी से माफी मांगी है
आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

4- बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

‘मौज-मस्ती के लिए नहीं PM पद, हमने काम करके दिखाया’

काशी जीतने का काम कल ही पूरा हो चुका है, अब हमें पोलिंग बूथ जीतना है
मोदी हारे या जीते वो गंगा मैया देख लेगी- पीएम नरेंद्र मोदी

हमारा लक्ष्य पोलिंग बूथ जीतना होना चाहिए -पीएम नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि इस बार हमें मतदान के सभी रिकॉर्ड तोड़ देने हैं
मोदी कितने वोट से जीते ये मायने नहीं रखता- पीएम नरेंद्र मोदी

वाराणसी में इस बार महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मतदान करेंगी

5- ब्रिटेन में टाटा स्टील प्लांट में कम से कम तीन विस्फोट
ब्रिटेन के पोर्ट टैलबोट, वेल्स स्थित टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट हुए हैं

ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है

धमाके के बाद प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी
अभी तक 2 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है

अभी भी टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं है

साउथ वेल्स पुलिस ने ट्वीट करके कहा है आपातकालीन सेवा मुहैया कराई जा रही है
स्थानीय लोगों ने कहा है कि धमाके स्थानीय समय के मुताबिक तड़के करीब 3:30 पर हुए

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो