script

अग्रिम जमानत रद्द करने वाली ED की याचिका पर कोर्ट ने वाड़्रा से मांगा जवाब, बढ़ सकती है मुश्किल

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2019 06:43:52 pm

दिल्ली हाई कोर्ट में होगी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई
कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा से मांगा जवाब, मनोज अरोड़ा को भी भेजा नोटिस
17 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई

robert vadra

बढ़ सकती है रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किल, अग्रिम जमानत रद्द करने वाली ईडी की याचिका पर सुनवाई आज

नई दिल्ली। विदेश में संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किल बढ़ सकती है। रॉबर्ट की अग्रिम जमानत रद्द करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से लगाई गई याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और उनके करीबी मनोज अरोड़ा को नोटिस जारी किया है। इसमें कोर्ट ने ईडी की याचिका पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को निर्धारित की है।

1 अप्रैल को दी थी अग्रिम जमानत

इससे पहले इस मामले में निचली अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा को 1 अप्रैल को अग्रिम जमानत दे दी थी। उधर ईडी का कहना है कि निचली अदालत ने कानूनी पहलुओं की अनदेखी करते हुए रॉबर्ट वाड्रा और सहयोगी को जमानत दी थी।

https://twitter.com/ANI/status/1132885593464033280?ref_src=twsrc%5Etfw

ईडी ने दी ये दलील
इस मामले पर आज जस्टिस चंद्र शेखर की सिंगल बेंच ईडी की याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में कहा गया है कि आरोपियों को दी गई अग्रिम जमानत से जांच प्रभावित हो रही है क्योंकि जांच आगे बढ़ने के लिए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है।

मौसमः तेज हवाओं के साथ कर्नाटक और करेल में होगी बारिश, मानसून में अभी देरी

आदेश के बिना नहीं जा सकते विदेश
पटियाल हाउस कोर्ट की ओर से रॉबर्ट वाड्रा को पांच लाख रुपए के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दी गई थी। जमानत के साथ रॉबर्ट वाड्रा को ये निर्देश भी दिए गए थे कि वो प्रवर्तन निदेशालय की जांच में उनका सहयोगी करेंगे। इसके साथ ही अदालत के आदेश के बिना विदेश नहीं जाएंगे। यही नहीं रॉबर्ट वाड्रा गवाहों को भी प्रभावित नहीं करेंगे। यही निर्देश रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा के लिए भी थे।

ट्रेंडिंग वीडियो