scriptअमरीकी पूर्व विदेश मंत्री को राम माधव का करारा जवाब, कहा-भारत कोई ‘डंपिंग मार्केट’ नहीं है | Ram Madhav befitting reply to America said-India is not dumping market | Patrika News

अमरीकी पूर्व विदेश मंत्री को राम माधव का करारा जवाब, कहा-भारत कोई ‘डंपिंग मार्केट’ नहीं है

locationनई दिल्लीPublished: Oct 22, 2019 02:23:49 pm

Submitted by:

Shivani Singh

राम माधव में अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया
माध्व ने कहा-भारत के रिश्ते अमरीका की तुलना में चीन के साथ बेहतर

ram-madhav.jpg

नई दिल्ली। अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस के दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फोरम के दौरान माधव व राइस के बीच शाब्दिक युद्ध देखने को मिला। राइस ने कहा था कि भारत के रिश्ते अमरीका की तुलना में चीन के साथ बेहतर हैं।

यह भी पढ़ें

बिहार के पटना चिड़ियाघर से वाल्मीकि नगर जाएंगे गैंडे, बनेगा ‘गैंडा अधिवास’

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) को संबोधित करते हुए माधव ने कहा कि भारत एक ‘डंपिंग मार्केट’ (जहां कोई भी अपना सामान फेंक दे) नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को बढ़ावा देकर देश एक व्यापारिक केंद्र के रूप में उभरे।

बीजेपी नेता ने कहा, ‘रक्षा, संचार, ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा प्रमुख क्षेत्र हैं, और आज हमारे पास व्यापारिक लाभ से परे व्यापारिक संबंधों की साझेदारी के लिए सबसे अच्छा दिमाग है। चीन भारत का करीबी पड़ोसी है और हमें वैश्विक और क्षेत्रीय दबावों से परे बढ़ती साझेदारी को देखने की जरूरत है।’

माधव ने कहा, ‘जिस तरह से भारत और चीन दोनों आगे बढ़ रहे हैं, हमें प्रतिस्पर्धी होने और इस क्षेत्र में सभी तरीकों से संसाधनों का उपयोग करने की भी आवश्यकता है। मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा कि आज चीन-भारत संबंध अमरीका-भारत संबंधों से बहुत बेहतर हैं।’

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, मशहूर अभिनेत्री की एंबुलेंस ना मिलने से मौत

इसके बाद राइस ने भी माधव के बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने चेताते हुए कहा, ‘चीन भारत के साथ गुरिल्ला युद्ध खेल रहा है। हर कोई इसे देख रहा है, लेकिन भारत अभी भी कई तरीकों से जुड़ना चाहता है। आज भारत को सभी क्षेत्रों में विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ जुड़ने की जरूरत है, और उन्हें यह देखने की जरूरत है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था ने कैसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) का उपयोग किया। साथ ही विकास के बुनियादी ढांचे को एक साथ विकसित और मजबूत किया।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो