scriptदिल्ली सरकार ऑड-ईवन के दौरान चलाएगी दो हजार अतिरिक्त बसें | odd even scheme two thousand dtc buses start | Patrika News

दिल्ली सरकार ऑड-ईवन के दौरान चलाएगी दो हजार अतिरिक्त बसें

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2019 06:30:39 pm

Submitted by:

Prashant Jha

ऑड-ईवन स्कीम के दौरान निजी ऑपरेटरों से पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त बसें लेने का निर्देश दिया गया है।

DTC buses

नई दिल्ली। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन स्किम के दौरान सड़कों पर ज्यादा डीटीसी बसें चलाने का फैसला किया है। दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को दो हजार अतिरिक्त बसों को किराए पर लेने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के लिए ऑड-ईवन योजना के दिनों में अतिरिक्त सीएनजी संचालित बसों को संचालित करने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने इन बसों की दरों को निर्धारित करने की भी मंजूरी दी।

4 नवंबर से स्कीम लागू

दिल्ली सरकार की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाने, सड़क की भीड़ को कम करने और चार से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन योजना के दिनों में सार्वजनिक परिवहन में सुधार करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को सीएनजी संचालित दो हजार अनुबंधित कैरिज बसों को चलाने की अनुमति दी गई है।”

ये भी पढ़ें: संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होने के आसार, आधिकारिक ऐलान बाकी

निजी बस ऑपरेटरों से बसें लेने का निर्देश

दिल्ली परिवहन निगम को ऑड-ईवन स्कीम के दौरान निजी ऑपरेटरों से पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त बसें लेने का निर्देश दिया गया है, जैसा कि इस योजना के पहले और दूसरे चरण में किया गया था। “डीटीसी इन बसों में कंडक्टर उपलब्ध कराएगी और इन बसों के संचालन से प्राप्त होने वाला राजस्व अपने पास रखेगी। जबकि इन बसों के चालकों का इंतजाम व अन्य जिम्मेदारी इनके मालिक ही संभालेंगे।”

ये भी पढ़ें: दिल्ली के चिड़ियाघर में फिर शेर के बाड़े में कूदा शख्स, कैमरे में कैद हुई ये घटना

निजी ऑपरेटरों को सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से अपनी बसों की पेशकश करने के लिए कहा जाएगा, जैसा कि 2016 में पहले दो ऑड-ईवन कार्यक्रमों के दौरान किया गया था। कैबिनेट ने डीटीसी के प्रबंध निदेशक द्वारा गठित समिति की सिफारिश के अनुसार बसों की विभिन्न श्रेणियों को काम पर रखने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो