script

पांच बड़ी खबरें: शुजात बुखारी की हत्या में पाकिस्तान का हाथ, सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी घमासान जारी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 28, 2018 07:17:03 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

फीफा फुटबॉल विश्व कप में शाम 7:30 बजे से ग्रुप एच के मुकाबले शुरू हो रहे हैं।

News

पांच बड़ी खबरें: शुजात बुखारी की हत्या में पाकिस्तान का हाथ, सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी घमासान जारी

1.) अमित शाह ने साधा सीएम ममता पर निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। साथ ही अमित शाह ने पुरुलिया रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की योजनाओं का बखान किया और टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला। शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल का विकास नहीं हुआ लेकिन टीएमसी के गुंडों का विकास हो गया है। हालात यह हैं कि सभी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया है केवल बम बनाने वाली फैक्ट्री चलाई जा रही हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3.) सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी घमासान

पाकिस्तान में भारतीय सेना की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर अब एक बार फिर से सियासत शुरु हो गई है। दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो जारी होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और सेना के शौर्य, बलिदान, पराक्रम और साहस का इस्तेमाल कर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ने की नीति अपना रही है
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4.) चार्टर्ड प्लेन क्रैश में जांच के आदेश

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मुताबिक हादसे के वक्त विमान में दो पायलट और दो एयरक्राफ्ट मैंटिनेंस इंजीनियर्स सवार थे। एक राहगीर भी इस की इस हादसे की चपेट में आ गया। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो विमान हादसे की जांच करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्टर्ड प्लेन गलत रास्ते पर था. ये प्लेन टेस्ट रन के बाद जूहू लौट रहा था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5.) फुटबॉल का महाकुंभ
फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को 4 मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला पोलैंड बनाम जापान के बीच होगा वहीं दूसरे मुकाबले में सेनेगल और कोलंबिया आमने- सामने होंगे। ग्रुप एच के ये मुकाबले भारतीय वक्त के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होंगे। वहीं तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड का सामना बेल्जियम से होगा। यूरोप की इन दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में अब तक का सफर शानदार रहा है. दोनों टीमें पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुकी हैं। तो वहीं चौथे और आखिरी मुकाबले में पनामा की टक्कर ट्यूनिशिया से होगी

ट्रेंडिंग वीडियो