scriptदिल्ली: अरविंद केजरीवाल के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, 2 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी सीज | it dept raid at kailash gahlot total seizure is worth rs 2-crore | Patrika News

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, 2 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी सीज

locationनई दिल्लीPublished: Oct 25, 2018 03:46:05 pm

Submitted by:

Shivani Singh

गहलोत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी में पाए गए दस्तावेजों से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका लगाई जा रह है।

gahlot

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, 2 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी सीज

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कि इन दिनों मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आयक विभाग ने खुलासा किया है कि कैलाश गहलोत के घर छापे मारी में 37 लाख रुपए की नकदी व करीब दो करोड़ रुपए के आभूषण जब्त किए हैं। आयकर विभाग के मुताबिक, गहलोत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी में पाए गए दस्तावेजों से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका लगाई जा रह है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली मुख्य सचिव अभद्रता केस: सीएम केजरीवाल, सिसोदिया समेत 11 आप विधायकों को मिली बेल

छापेमारी के दौरान 37 लाख रुपए नकद बरामद

मीडिया से बात करते हुए विभाग की प्रवक्ता शुभी अहलुवालिया ने बताया कि हमने इस महीने के दूसरे सप्ताह में छापेमारी के दौरान 37 लाख रुपये नकद व 2 करोड़ मूल्य के आभूषण गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों के व्यावसायिक परिसर व आवास से बरामद किए हैं। विभाग के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक गहलौत की पत्नी के नाम से बैंक लॉकर से अतिरिक्त गहने भी जब्त किए गए हैं, जिनका मूल्य 28 लाख रुपये है।

मिले दस्तावेजों की चल रही है जांच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गहलोत और उनके संबंधियों के ठिकानों से जो भी दस्तावेज मिले हैं उनकी जांच चल रही है। इन दस्तावेजों के मुताबिक ऑफिस के चपरासी से लेकर कई कर्मचारियों को कर्ज दिया गया और मुखौटा कंपनियों (शेल कंपनियों) में उन्हें हिस्सेदारी दी गई। इसके अलावा भी कई दस्तावेज भी मिले हैं। इन सस्ता वेज से पता चला है कि जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से अचल संपत्तियों में निवेश किया गया है। आईटी अधिकारी ने दावा किया था कि उन्हें ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो कैलाश गहलोत द्वारा 120 करोड़ रुपये की कर चोरी को दिखाते हैं।

आयकर विभाग ने 16 ठिकानों पर की थी छापेमारी

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले दिनों राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में गहलोत से संबंधित में 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं, इस छापे मारी को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा बताया था। वहीं आप ने इन छापेमारी के बाद ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो