scriptहिट एंड रन केस की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर | Hit and run case judge transferred | Patrika News

हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर

Published: May 06, 2015 10:41:00 am

002 के हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस डीडब्ल्यू देशपांडे का तबादला सतारा कर दिया गया 

salman khan

salman khan

मुंबई। 2002 के हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस डीडब्ल्यू देशपांडे का तबादला सतारा कर दिया गया है। इस केस में मुख्य आरोपी बॉलीवुड स्टार सलमान खान हैं और उन पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात उनकी कार बांद्रा वेस्ट में एक बेकरी में घुस गई थी जिससे वहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों में से एक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे।

अब इस केस में छह मई को देशपांडे अपना फैसला देंगे। इस केस से जुड़ी एडवोकेट आभा सिंह का कहना है कि इस ट्रांसफर से इस केस में जज देशपांडे के फैसले का असर नहीं होगा। क्योंकि उनके ही कोर्ट में ट्रॉयल हुआ है इसलिए फैसला होने तक वे यहीं बने रहेंगे।

बॉम्बे हाई कोर्ट के रजिस्ट्रॉर जनरल मंगेश पाटील के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में कोर्ट में छुियां रहेंगी और फिर जून में कोर्ट खुलेंगे। उसी के बाद देशपांडे सतारा में नया पदभार संभालेंगे। यदि सलमान खान इस केस में दोषी पाए गए तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो