scriptहार्दिक पटेल ने 19वें दिन तोड़ा अनशन, कहा- ‘जिंदा रहकर लड़ूंगा लड़ाई’ | Hardik Patel breaks his hunger strike after 19 days | Patrika News

हार्दिक पटेल ने 19वें दिन तोड़ा अनशन, कहा- ‘जिंदा रहकर लड़ूंगा लड़ाई’

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2018 04:05:18 pm

बुधवार को खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल और उमाधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने नारियल पानी पिलाकर हार्दिक का अनशन खत्म करवाया।

d

हार्दिक पटेल ने 19वें दिन तोड़ा अनशन, कहा- ‘जिंदा रहकर लड़ूंगा लड़ाई’

अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अपना अनशन आज तोड़ दिया है। किसानों की कर्जमाफी और पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक पिछले 19 दिनों से अनशन कर रहे थे। बुधवार को खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल और उमाधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने नारियल पानी पिलाकर हार्दिक का अनशन खत्म करवाया। लगातार अनशन के चलते हार्दिक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। अनशन के दौरान 14वें दिन भी उन्हें दो दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अनशन तोड़ने से पहले कही ये बात

अनशन तोड़ने से पहले हार्दिक ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा, ‘किसानों और समाज की कुलदेवी श्री उमिया माताजी मंदिर-ऊंझा और श्री खोड़ल माताजी मंदिर-कागवड के प्रमुख लोगों ने मुझे कहा कि तुम्हें जिंदा रहकर लड़ाई लड़नी है। सभी का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालीन उपवास खत्म कर रहा हूं।’
कई दिग्गजों ने की मुलाकात

अनशन के दौरान हार्दिक को कई सियासी दिग्गजों का साथ मिला इनमें भारतीय जनता पार्टी के नेता भी शामिल थे। हार्दिक से मिलने वालों में लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी शामिल थे। इसके साथ ही सपा नेता अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था।
‘अंग्रेजों की हुकूमत नहीं देखी तो आइए गुजरात’

हार्दिक ने इससे पहले भी अस्पताल से लौटने के बाद भी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने लिखा था, ‘घर पहुंचते ही फिर से मेरे निवास स्थान के बाहर हजारों की तादाद में पुलिस को तैनात कर दिया और लोगों को रोकने लगी, अगर आपने अंग्रेज हुकूमत नहीं देखी तो आइए एक बार गुजरात, हमारे निवास स्थान पर आपको वाघा बॉर्डर का भी नजारा देखने को मिलेगा। सत्ता के नशे में जनता पर अमानवीय अत्याचार है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो