scriptPM मोदी के खिलाफ ‘खूनी चिट्ठी’ के खुलासे पर हंसराज अहीर का बयान: सुरक्षाबल कभी ऐसा नहीं होने देंगे | Hansraj Ahir on the assassination conspiracy of PM modi | Patrika News

PM मोदी के खिलाफ ‘खूनी चिट्ठी’ के खुलासे पर हंसराज अहीर का बयान: सुरक्षाबल कभी ऐसा नहीं होने देंगे

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2018 10:22:37 am

Submitted by:

Saif Ur Rehman

पुणे की पुलिस ने कोर्ट में एक खत पेश करते हुए दावा किया है कि माओवादी पीएम मोदी की ‘राजीव गांधी की तरह हत्या’ करने की साजिश रच रहे थे

ahir

PM मोदी की हत्या की साजिश रचने के खुलासे पर हंसराज अहीर का बयान: सुरक्षाबल कभी ऐसा नहीं होने देंगे

नई दिल्ली। राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने के खुलासे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि, ” देश के सुरक्षाबल कभी ऐसा नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे लोग हमसे छिप नहीं सकते हैं।” बता दें कि पुलिस ने हाल ही में एक पत्र का खुलासा किया है। पीएम मोदी की हत्या का षड़यंत्र रचने की बात कही गई है।खुलासे पर लगातार बयान आ रहे हैं।
हैरान करने वाली बात महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद सामने आए एक पत्र से हुआ है। यह चौंकाने वाला पत्र पुणे पुलिस को एक आरोपी के घर से मिला है। पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह पत्र विल्सन के दिल्ली के मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को पांचों को एक सेशन कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्‍हें 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार हुए पांचों लोगों पर प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवाद) से जुड़े होने, विवादास्पद पर्चे बांटने, नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है।
क्या लिखा है पत्र में?
पत्र में PM मोदी को रोकने के लिए साजिश की बात वाला यह पत्र काफी पहले लिखा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पत्र में लिखा गया है, ‘मोदी 15 राज्यों में बीजेपी को स्थापित करने में सफल हुए हैं। यदि ऐसा ही रहा तो सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी। कॉमरेड किसन और कुछ अन्य सीनियर कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं। यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है और इसकी भी अधिक संभावनाएं हैं कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। बाकी अगले पत्र में।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो