scriptग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट: आज से हैदराबाद में नई कारोबारी दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा | Global Entrepreneurship Summit: largest gathering of Entrepreneurs | Patrika News
विविध भारत

ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट: आज से हैदराबाद में नई कारोबारी दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा

दक्षिण एशिया और भारत में पहली बार हो रही ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट के बारे में सबसे खास और अनूठी बातें।

Nov 28, 2017 / 08:39 am

shachindra श्रीवास्तव

Global Entrepreneurship Summit: largest gathering of Entrepreneurs

Global Entrepreneurship Summit

आज से हैदराबाद में तीन दिवसीय ग्लोबल आंतरप्रेन्योरशिप समिट शुरू हो रही है। इसमें अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी हिस्सेदारी करेंगी। इवांका के आगमन के बीच इस आयोजन की वैश्विकता और आज के हालात में जरूरत पर कम चर्चा हो पाई है। असल में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय अमरीका की ओर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। उस वक्त मुस्लिम देशों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ग्लोबल समिट शुरू की गई थी।

बीते सात सम्मेलन

2010 में अमरीका में हुई थी ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की शुरुआत।
2011 में तुर्की में हुआ था सम्मेलन अमरीका के सहयोग से
2012 में संयुक्त अरब अमीरात ने की थी मेजबानी
2013 में मलेशिया में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम
2014 में मोरक्को कर चुका है ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम आयोजित
2015 में कीनिया में हुई थी यह समिट
2016 में एक बार फिर अमरीका ने आयोजित किया सम्मेलन

पहली बार हो रहा भारत में यह सम्मेलन
भारत में यह ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट पहली बार हो रही है। साथ ही दक्षिण एशिया में भी जीईएस ने पहली बार कदम रखे हैं। इसे भारत और अमरीका मिलकर कर रहे हैं। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समिट के आयोजन में नीति आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
150 देश कर रहे हैं हिस्सेदारी
1500 लोग शामिल होंगे पूरे सम्मेलन में
400 भारतीय इंटरप्रेन्योर करेंगे हिस्सेदारी
400 अमरीकी इंटरप्रेन्योर भी होंगे शामिल
400 अन्य देशों के प्रतिभागी भी करेंगे शिरकत
300 निवेशक और इकोसिस्टम सपोटर्स से मेलजोल का मौका मिलेगा उद्यमियों को
40 देशों के अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ करेंगे सम्मेलन को संबोधित
3 दिन के इस कार्यक्रम में कारोबारी हस्तियां मेंटरिंग सेशन, कैंप और वर्कशॉप्स के जरिये देंगे सीख
31.5 फीसदी कारोबारी 30 साल से कम के होंगे इस समिट में
उद्देश्य: इसका मकसद इंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन को बढ़ावा देना है।
थीम: इस साल समिट की “थीम वीमेन फस्र्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल” है।
प्रमोटर: समिट के प्रमोशन की जिम्मेदारी अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने उठाई है।

महिलाओं की बड़ी हिस्सेदारी

पहली बार ग्लोबल इंटरप्रेन्योर समिट की थीम महिलाओं पर केंद्रित रखी गई है।
52.5 फीसदी महिलाएं शामिल हो रही हैं समिट में
127 देशों ने समिट में शिरकत करने महिलाएं प्रतिनिधियों को भेजा है
10 देशों जैसे अफगानिस्तान, इजराइल और सउदी अरब आदि ने सिर्फ महिला प्रतिनिधिमंडल भेजा है अपनी ओर से
13 साल की उम्र की सबसे छोटी महिला कारोबारी कर रही है शिरकत
84 साल की हैं सम्मेलन में शिरकत करने वाली सबसे वरिष्ठ महिला कारोबारी

क्या होगा सम्मेलन में
1- वर्कशॉप्स
2- इंटेरेक्टिव सेशंस
3- पैनल डिस्कशंस
4- कीनोट भाषण
5- कॉम्पैक्ट नेटवर्किंग
4 इनोवेटिव और तेजी से बढ़ रहे क्षेत्रों पर नजर
1- चिकित्सा एवं जीवन विज्ञान
2- डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय तकनीक
3- ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा
4- मीडिया एवं मनोरंजन

दुनिया की चुनौतियों पर तर्क-वितर्क

जॉन चैंबर्स और वैल्यु-इन्वेस्टिंग के लिए मशहूर फेयरफैक्स के प्रमुख प्रेम वत्स, एमआईटी के प्रोफेसर कार्लो रैटी और स्टैंडफर्ड के मनु प्रकाश व जॉनाथन लेविन आदि दुनिया की चुनौतियों के इनोवेटिव उद्यमिता से जुड़े हल पर तर्क-वितर्क करेंगे। पेटीएम के विजय शेखर शर्मा, ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल समेत ऐमजॉन, बॉश, सीमंस, मर्सिडीज के प्रमुख, वन एफसी के संस्थापक चत्री सितयोतॉन्ग, माइकेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना, निजी कोशिशों से अंतरिक्ष यात्रा करनेवाली अनुषा अंसारी जोसे जैसी शख्सियतें सम्मेलन में शिरकत कर रही हैं। सम्मलेन को यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख जॉन चैम्बर्स, चेरी ब्लेयर फाउंडेशन फॉर वीमेन की संस्थापक चेरी ब्लेयर भी संबोधित करेंगी।

ये भी होंगे शरीक

भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी , टाटा संस के रतन टाटा , महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा शामिल हो सकते हैं। आईसीआईआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर , गूगल के भारत प्रमुख राजन आनंदन भी इसमें हिस्सेदारी करेंगे। सरकार की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कई अधिकारी शामिल होंगे। मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर, क्रिकेटर मिताली राज और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मुख्य वक्ताओं में शामिल हैं।

सुरक्षा व्यवस्था है खास
देश-विदेश की बड़ी हस्तियों के आगमन पर हैदराबाद की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) और अमरीकी खुफिया सेवा इस कार्यक्रम की सुरक्षा पर नजर रखे हुए है।
10,400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे सुरक्षा व्यवस्था के लिए

इवांका का डिनर होगा खास

अमरीकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप पहली बार भारत आ रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और इवांका ट्रंप के साथ 100 विशेष अतिथि पुराने शहर स्थित फलकनुमा पैलेस में मंगलवार शाम रात्रि भोज करेंगे। इस डिनर का आयोजन निजाम-युग की मेज पर होगा। इस मेज के चारों ओर एक समय में 101 मेहमान बैठ सकते हैं। महल के लॉन में भी 1500 से 2,000 प्रतिनिधियों के लिए अलग रात्रिभोज की व्यवस्था होगी। खाने में हैदराबादी स्वाद का खास ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए मुंबई, दिल्ली और कोलकाता के ताज होटल से शेफ आए हैं। विशेषज्ञ शेफ हैदराबाद की प्रसिद्ध बिरयानी मेहमानों को खिलाएंगे।

Hindi News/ Miscellenous India / ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट: आज से हैदराबाद में नई कारोबारी दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो