scriptईपीएस-95 पेंशनधारियों ने दूसरे दिन भी जारी रखा आमरण अनशन, मिला मदद का आश्वासन | eps 95 pentitioner continues hungerstrike on second day | Patrika News

ईपीएस-95 पेंशनधारियों ने दूसरे दिन भी जारी रखा आमरण अनशन, मिला मदद का आश्वासन

Published: Dec 05, 2018 06:16:08 pm

Submitted by:

Shweta Singh

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को ईपीएस-95 पेंशनधारकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

eps 95 pentitioner continues hungerstrike on second day

ईपीएस-95 पेंशनधारियों ने दूसरे दिन भी जारी रखा आमरण अनशन, मिला मदद का आश्वासन

नई दिल्ली। पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर 60 से 80 साल के बुजुर्ग पेंशनर्स दिल्ली में ईपीएफओ कार्यालय पर मंगलवार से आमरण अनशन पर हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को ईपीएस-95 पेंशनधारकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनसे हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने पर विचार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गंगवार ने बुजुर्ग पेंशनर्स से कहा कि हम आपकी मांगों को मानकर आपकी पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने पर विचार कर रहे हैं। इस पर ईपीएफ राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत ने कहा कि हम तो कोशियारी समिति की सिफारिशों के तहत कम से कम 7,500 रुपये मासिक पेंशन और अंतरिम राहत के रूप में 5,000 रुपये और महंगाई भत्ते की मांग के लिए संघर्ष कर रहे है। राउत ने बताया कि हमारे प्रतिनिधिमंडल ने श्रम मंत्री से मुलाकात की और उनके सामने यह मांग रखी कि केंद्रीय श्रम मंत्री को बुजुर्ग पेंशनर्स की मासिक पेंशन 7,500 रुपये करने का और डीए बढ़ाने का प्रस्ताव अपनी सिफारिश के साथ केंद्र सरकार को भेजना चाहिए।

कम पेंशन मिलने पर विरोध प्रदर्शन

कमांडर अशोक राउत ने आगे कहा, ‘मेरा प्रधानमंत्री मोदी में पूरा विश्वास है कि वह निश्चित रूप से हमारी जीवन-मरण से संबंधित लंबे समय से चली आ रही पेंशन बढ़ाने की मांग को मानेंगे। जिससे हमें अपनी बाकी बची जिंदगी सम्मान के साथ गुजारने का मौका मिल सके। करीब 60 लाख ईपीएफ पेंशनर्स को रिटायरमेंट के बाद 200 से 2,500 रुपये तक पेंशन मिल रही है। बुजुर्ग पेंशनर्स अब इतनी कम पेंशन मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो