scriptदिवाली पर बिगड़ेगी दिल्ली की फिजा, 10 दिन तक हवा में घुलेगा जहर | delhi pollution board issues alert diwali days more polluted | Patrika News
विविध भारत

दिवाली पर बिगड़ेगी दिल्ली की फिजा, 10 दिन तक हवा में घुलेगा जहर

हर साल प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली की हालत खराब हो जाती है। सर्दियों का मौसम आते ही एक बार फिर दिल्ली में हालात बत्तर होने जा रहे हैं

नई दिल्लीOct 27, 2018 / 10:02 am

धीरज शर्मा

pollution

दिवाली पर बिगड़ेगी दिल्ली की फिजा, 10 दिन तक हवा में घुलेगा जहर

नई दिल्ली। हर साल प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली की हालत खराब हो जाती है। सर्दियों का मौसम आते ही एक बार फिर दिल्ली में हालात बत्तर होने जा रहे हैं। नवंबर से राजधानी में हवा एक बार फिर जहरीली होने की उम्मीद है। इस बार दिल्लीवासियों की दिवाली जहरीली हवा के बीच गुजरेगी। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक ऐसा मौसम के मिजाज में बदलाव और हवा की रफ्तार बेहद कम होने के कारण होगा। यही नहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा की ओर से हवाएं दिल्ली आएंगी। ऐसे में पराली जलाने से उठने वाला धुआं और राजधानीवासियों की मुसीबत और बढ़ाएगा।
इन तारीखों पर रखना होगा खास ध्यान
दिल्ली प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक नवंबर का पहला सप्ताह ही आपके लिए काफी मुश्किलों भरा हो सकता है। खास बात यह है कि इसी सप्ताह में दिवाली जैसा बड़ा त्योहार भी शामिल है। यानी इस बार दिल्लीवासियों की दिवाली जहरीली हवा के बीच गुजर सकती है। प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक 1 नवंबर से 10 नंवबर के बीच मौसम खराब रहने की उम्मीद है। खासकर हवा का रुख कुछ ऐसा होगा जो दिल्ली को गैंस चेंबर बना सकता है।
यही वजह है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनवायरमेंट पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी फॉर एनसीआर को दि‍वाली के 10 दिनों में दिल्ली में कुछ बातों का सख्ती से पालन करवाने को लेकर आदेश दिए हैं-
निर्माण कार्य पर लगेगा बैन
पीएंडसी के निर्देश के मुताबिक इलेक्ट्रिक कामों को छोड़कर हर वो निर्माण काम से जुड़े वो भी काम बैन होंगे जिससे धूल के कण पैदा होते हैं। कोयला आधारित और थर्मल पावर प्लांट को भी बंद करने की सलाह दी गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक पुलिस प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों की चेकिंग करें।
सीपीसीबी ने ये सुझाव ईपीसीए को भेजे हैं। सीपीसीबी के सदस्य सचिव प्रशांत गागर्व ने बताया कि एयर क्वालिटी स्टेटस को रिव्यू किया गया कि आने वाले दिनों में खराब मौसम को देखते हुए और पिछले दो साल के आंकड़ों को देखते हुए उस आधर पर फैसला लिया गया। हर साल सर्दी में हवा बेहद खराब हो जाती है. इससे निपटने के लिए इस साल सीपीसीबी ने 41 टीमों का गठन किया है तो वहीं दिल्ली सरकार भी अलर्ट पर है। प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड एक्शन प्लान पहले ही लागू किया जा चुका है।

Home / Miscellenous India / दिवाली पर बिगड़ेगी दिल्ली की फिजा, 10 दिन तक हवा में घुलेगा जहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो